Kanker Accident News: CG में भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 32 यात्री घायल, 8 रेफर
Kanker Me Bus Accident: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 32 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है।

Kanker Me Bus Accident: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 32 यात्री घायल हो गए हैं और 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 32 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है।
32 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, 32 यात्रियों को लेकर बस बांदा से जगदलपुर होते हुए बैलाडीला जा रही थी, तभी बस आमाबेड़ा में बांध मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। राहगीर और अन्य लोगों ने किसी तरह से लोगों को बस से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए आमाबेड़ा भेजा गया, जबकि 8 लोगों को कांकेर मेडिकल कॉलेज भेजा गया और 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया।
बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। मोड़ के बावजूद बस चालक ने अपनी रफ्तार कम नहीं की, जिसके कारण उसने कंट्रोल खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
26 नेपाली यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि इससे पहले बलरामपुर में बुधवार सुबह एक हादसा हुआ था। यहां हरियाणा से 26 नेपाली यात्रियों को लेकर बढ़नी जा रही एक बस गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में 13 महिलाओं सहित 19 यात्री घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
