Begin typing your search above and press return to search.

Kamala Hasan: कमल हासन नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! राज्यसभा भेजने की तैयारी...

Kamala Hasan: जानकारी के मुताबिक द्रमुक कमल हासन को कोयंबटूर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने की इच्छुक थी, लेकिन माकपा इस बात पर अड़ी है कि वह कोयंबटूर सीट नहीं छोड़ेगी।

Kamala Hasan: कमल हासन नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! राज्यसभा भेजने की तैयारी...
X
By Sandeep Kumar

चेन्नई। तमिल सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालाँकि वह द्रमुक गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे, क्योंकि उनकी पार्टी औपचारिक रूप से गठबंधन में शामिल हो गई है।

द्रमुक के सूत्रों ने बताया कि कमल हासन को गठबंधन से राज्यसभा सीट दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक द्रमुक कमल हासन को कोयंबटूर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने की इच्छुक थी, लेकिन माकपा इस बात पर अड़ी है कि वह कोयंबटूर सीट नहीं छोड़ेगी।

सूत्रों ने कहा कि द्रमुक ने अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से भी अपनी एक सीट एमएनएम के लिए छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन को कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है। कहा जा रहा है कि चूंकि कमल हासन का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए द्रमुक गठबंधन अब अगले कुछ दिनों में अपनी सीट-बंटवारे की कवायद पूरी कर सकेगा।

राजनीतिक विश्लेषक जॉर्ज अब्राहम ने आईएएनएस से कहा कि यह अच्छा फैसला है कि कमल हासन चुनाव लड़ने की बजाय स्टार प्रचारक बनेंगे। अब्राहम ने कहा, “चुनाव प्रचार में वह द्रमुक के लिए कीमती होंगे।”

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story