Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham Suicide News: पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड... लोगों ने शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

Kabirdham Suicide News: छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर(kabirdham Suicide News) ली. युवक ने फांसी लगाकर जान देदी. आरोप है युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया.

Kabirdham Suicide News
X

Kabirdham Suicide News

By Neha Yadav

Kabirdham Suicide News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर(kabirdham Suicide News) ली. युवक ने फांसी लगाकर जान देदी. आरोप है युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.

मामला नगर पंचायत पांडातराई का है. गुरुवार को युवक माखन यादव (35) ने फांसी लगाकर जान देदी. माखन यादव की आत्महत्या से लोगों में आक्रोश है. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था. जिस वजह से उसने जान देदी. उसपर चोरी का आरोप लगाया गया. मृतक के भाई का कहना है चोरी केस में फंसाने की धमकी देकर ढाई लाख पैसे की मांग की गई. पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गयी.

इस घटना से परिजनो और ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने कवर्धा बिलासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया है. उन्होंने 50 लाख रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्या है मामला

दरअसल, 7 जून को कवर्धा के बोड़ला थाना में चोरी हुई थी. 2.30 लाख नकद समेत 3.27 लाख की चोरी हुई थी. मामले में 29 जुलाई को गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन चोरी का माल नहीं मिला. गोपाल को जेल भेज दिया गया. चोरी का समान बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी के घर गई और पूछताछ की. आरोपी के भाई से भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के अगले दिन आरोपी के बड़े भाई माखन यादव ने जान देदी.

दीपक बैज ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "अपने अपमान और पुलिस के भय से उस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन और समाज न्याय की मांग को लेकर आंदोलनरत है. गृहमंत्री जी से आग्रह है इस आंदोलन को भी कुचलने का षड्यंत्र ना रचे बल्कि मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए परिजनों को न्याय दिलाएं. पूरे प्रदेश में बढ़ता क्राइम ग्राफ एक तरफ और आपका अपना जिला एक तरफ कवर्धा जिले में फिर एक युवक पुलिसिया आतंक का शिकार हुआ है. माखन यादव जिसे पिछले दिनों बोड़ला थाना प्रभारी द्वारा थाने में बुलाकर पूछताछ के नाम पर बर्बरतापूर्वक पीटा गया।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story