Kabirdham Police: पति-पत्नी ने मिलकर चाचा को मार डाला, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार...
Kabirdham Police: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पति-पत्नी ने मिलकर चाचा को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Kabirdham Police: कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने सनसनीखेज हत्या के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। दोनों ने ही मिलकर अपने चाचा की हत्या की थी।
दरअसल, 2 जून को चौकी पोंडी में साहेबदास कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके चाचा अगमदास कुर्रे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में "होमीसाईडल डेथ" की पुष्टि होने पर थाना बोडला में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर मृतक के भतीजे साहेबदास कुर्रे (उम्र 45 वर्ष) एवं उसकी पत्नी सरोज बाई कुर्रे (उम्र 42 वर्ष), निवासी प्रभाटोला को पूछताछ हेतु बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जमीन के मुआवजे की राशि प्राप्त करने के लालच में हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी साहेबदास ने बताया कि उसने टंगिया से हमला कर चाचा अगमदास की हत्या की। आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया एवं उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 JR 8364 को जब्त किया गया। सरोज बाई द्वारा घटना के समय पहने वस्त्र भी जब्त किए गए हैं।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1. साहेबदास कुर्रे, पिता स्वर्गीय पुरनदास कुर्रे, उम्र 45 वर्ष, निवासी प्रभाटोला, चौकी पोंडी, थाना बोडला, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
2. सरोज बाई कुर्रे, पति साहेबदास कुर्रे, उम्र 42 वर्ष, निवासी प्रभाटोला, चौकी पोंडी, थाना बोडला, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़