Kabirdham News: सट्टा खाईवालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 सटोरिये गिरफ्तार ...एक आरोपी फरार
Kabirdham News:
Kabirdham News कबीरधाम। छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखने वाले खाइवालों पर कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 सटोरिये को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस की रेड कार्रवाई में 10 साल पुराना सटटा खाइवाल धर्मेंद्र फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दरअसल, एसपी अभिषेक पल्ल्व ने जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल कवर्धा को सट्टा संचालित करने वालों खाइवालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में पुलिस टीम को 5 मई को सूचना मिली कि थाना कोतवाली कवर्धा क्षेत्र के कुछ व्यक्ति सट्टा खेल रहे है। कोतवाली पुलिस और सायबर की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में अपना नाम शिवकुमार मिरि निवासी कवर्धा जिला कबीरधाम 2. लोकेश देवार कवर्धा जिला कबीर धाम 03. भाई राम देवार कवर्धा जिला कबीरधाम 04. अब्दुल नईम कवर्धा जिला कबीरधाम 5. पवन देवांगन कवर्धा 6. लक्षमण निषाद कवर्धा का होना बताये । वहीं एक अन्य खाइवाल धर्मेंद्र आडिले निवासी सतनामी पारा कवर्धा पुलिस के डर से फरार हो गया टीम के सदस्यों द्वारा पकड़ाए व्यक्तियों पास रखे मोबाईल फोन में अंको के माध्यम से सटटा खेलने का चैटिंग पाया गया तथा जेब से सट्टा पट्टी भी बरामद किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा खेलने एवं इसमें संलिप्त आरोपियों को संयुक्त टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की सटटा -पटटी, विभिन्न कम्पनियों के 06 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन डेढ़ लाख रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा मे धारा 06, 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही है ।
इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, निरीक्षक लालजी सिन्हा प्रभारी सिटी कोतवाली कवर्धा , सउनि चंद्रकांत तिवारी, चंद्रभूषण सिंह , सुरेश जायसवाल प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी, , चुम्मन साहूहिरेन्द्र प्रताप , पियूष मिश्रा, अभिनव तिवारी, आरक्षक गज्जू सिंह , अमित ठाकुर, आकाश राजपूत, विजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।