Kabirdham News: नायब तहसीलदार पर अवैध-धान परिवहन कराने का आरोप, ग्रामीणों ने आधी रात पकड़ा, Video हुआ वायरल
Kabirdham News: कबीरधाम जिले में नायब तहसीलदार पर अवैध धान की तस्करी में शामिल होने का आरोप (Kabirdham Naib Tehsildar News) है.

Kabirdham News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ में अवैध धान की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन क्या हो अब यही ऐसा करने लगे. मामला कबीरधाम जिले से सामने आया है. यहाँ नायब तहसीलदार पर अवैध धान की तस्करी में शामिल होने का आरोप (Kabirdham Naib Tehsildar News) है. ग्रामीणों ने अवैध धान के साथ नायब तहसीलदार को पकड़ा है.
नायब तहसीलदार पर तस्करी का आरोप
मामला जिले के झलमला थाना क्षेत्र का है. जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी की दूरी पर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम समनापुर के पास अवैध धान परिवहन करते हुए नायब तहसीलदार को पकड़ा. नायब तहसीलदार की पहचान प्रेमनारायण साहू के रूप में हुई है. न प्रेमनारायण साहू वनांचल क्षेत्र रेंगाखार तहसील के नायब तहसीलदार है.
एमपी से लाया जा रहा था अवैध धान
जानकारी के मुताबिक़, घटना रात 1 बजे की है. समनापुर के रास्ते अवैध धान को ले जाया जा रहा था. जिसे देख जब ग्रामीणों ने रोका तो देखा उसमे धान भरा हुआ था. उससे पूछताछ करने पर पता चला वे मध्यप्रदेश ग्राम छपला थाना बिरसा जिला बालाघाट से धान को लेकर आ रहे थे. लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था. इस दौरान रेंगाखार तहसील के नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू मौजूद थे.
ग्रामीणों को हुआ भ्रम
ग्रामीणों का आरोप है नायब तहसीलदार तस्करी में मदद कर रहे थे. इसका वीडियो भी बनाया गया है. जो वायरल हो रहा है. NPG न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. तस्करी मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 44 हजार की धान समेत 2 लाख की गाड़ी जब्त की गयी है.
इस सम्बन्ध में बोड़ला एसडीएम का कहना है, अवैध परिवहन की कार्रवाई के लिए तहसील की टीम पहुंची थी पर ग्रामीणों को गलतफहमी हो गयी. दो वाहनों पर कार्रवाई की गई है. जसी जप्त कर लिया गया है.
