Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham News: 2.50 करोड़ की चांदी से भरी कार पकड़ाई, चालक नहीं कर पाया वैध दस्तावेज पेश...

Kabirdham News: एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चांदी के आभूषण जब्त किया है।

Kabirdham News:  2.50 करोड़ की चांदी से भरी कार पकड़ाई, चालक नहीं कर पाया वैध दस्तावेज पेश...
X
By Sandeep Kumar

Kabirdham News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में चांदी जब्त की है। जब्त आभूषणों की कीमत दो करोड़ से उपर बताई जा रही है। यह कार्रवाई थाना सहसपुर लोहारा के द्वारा की गई है।

दरअसल, 9 सितम्बर को थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) लगाया गया था। इसी दौरान कवर्धा की ओर आ रही सफेद रंग की वैगनआर कार क्रमांक CG07 BT 9271 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चंदन जैन निवासी दुर्ग बताया, जो दुर्ग स्थित गांधी चौक के “जे के ज्वैलर्स” का संचालक होना स्वीकार किया। कार में उसके साथ अमित दास मानिकपुरी निवासी दुर्ग भी मौजूद था।

वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट और डिक्की से कुल 17 बैग, 2 थैले और 1 प्लास्टिक झिल्ली बरामद हुए जिनमें भारी मात्रा में चांदी के आभूषण–पायल, अंगूठी, ब्रेसलेट, चैन, बिछिया, चूड़ा, कड़ा, चूड़ी एवं चांदी की सिल्ली रखी हुई पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में ज्वैलरी संचालक ने चांदी का वजन लगभग 190 किलो होना बताया, किन्तु मौके पर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस टीम द्वारा जब्त आभूषण को थाना परिसर लाकर तौल कराया गया, जिसका कुल वजन 222.784 किलो ग्राम पाया गया। जब्त चंडी की कीमत 2,56,20,160 रुपये आंकी गई है। साथ ही प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए माल एवं वाहन को गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर शीलबंद किया है। बरामद माल की सूचना आयकर विभाग रायपुर एवं जीएसटी विभाग को भेजी जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के साथ एएसआई बलदाऊ भट्ट और प्रधान आरक्षक शमशेर अली का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार, संदिग्ध लेन-देन या कर चोरी से संबंधित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story