Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham News: CG पुलिस की सख्त कार्रवाई, अवैध शराब की बिक्री करने आये 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 पेटी शराब जब्त

Kabirdham News: छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को 6 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

Kabirdham News: CG पुलिस की सख्त कार्रवाई, अवैध शराब की बिक्री करने आये 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 पेटी शराब जब्त
X
By Neha Yadav

Kabirdham News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को 6 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना कुण्डा पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने ग्राम प्राणकापा तिराहा के पास दबिश दी. वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानिकपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली निवासी मनीराम काठले (19 वर्ष) और सारंगपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली निवासी खेम कुमार लहरे (19 वर्ष) के रुप में हुई है.

ये मुंगेली जिले से शराब खरीदकर कबीरधाम जिले में अवैध बिक्री करने लाए थे. आरोपियों से 6 पेटी देशी प्लेन शराब, 290 पौवा (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 52.200 बल्क लीटर, कीमत 23,200/- रुपये तथा एक इस्तमाली मोटरसायकल बरामद की है. पुलिस इनके खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध शराब बिक्री और नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

कबीरधाम पुलिस कहना है कि जिले में शराब का अवैध धंधा करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं है. ऐसे तत्वों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जाएगी. शराब के अवैध कारोबार में लिप्त लोग यह समझ लें कि अब जेल की सलाखें ही उनका ठिकाना बनने वाली हैं. कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे से दूर रहें और यदि कहीं भी शराब की अवैध बिक्री या परिवहन होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story