Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham Accident News: CG में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार परिवार को हाइवा ने रौंदा, माता-पिता के सामने 3 साल की बच्ची की मौत

Parivar Ko Haiwa Ne Raunda: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्ची को हाइवा ने रौंद (Parivar Ko Haiwa Ne Raunda) दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दंपति की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kabirdham Accident News: CG में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार परिवार को हाइवा ने रौंदा, माता-पिता के सामने 3 साल की बच्ची की मौत
X

Kabirdham Accident News

By Chitrsen Sahu

Parivar Ko Haiwa Ne Raunda: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्ची को हाइवा ने रौंद (Parivar Ko Haiwa Ne Raunda) दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दंपति की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक सवारों को हाइवा ने मारी टक्कर

यह हादसा कुकदुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है और साथ ही लापरवाही भी सामने आई है। दरअसल, एक हाइवा वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 साल की मासूम की मौत हो गई, वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा दूसरे बच्चे को मामूली चोटें आई है। फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, जखनाडीह में रहने वाले प्रेमसिंह बैगा बुधवार शाम को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाजार से लौट रहा था। तभी कुकदुर-बाजार मार्ग के पास उनकी बाइक को हाइवा ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीन साल की प्राची का सिर गार्डवाल से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। प्रेमसिंह और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोट आई है। इसके अलावा एक बच्चे को हल्की चोट आई है।

हाइवा चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सभी घायल को स्थानिय लोगों की मदद से कुकदुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया। वहीं प्रेमसिंह की पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बाइक सवारों को टक्कर मारकर हाइवा चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Next Story