Begin typing your search above and press return to search.

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश हत्याकांड में कांग्रेस कनेक्शन! BJP नेता ने PCC प्रेसिडेंट की फोटो ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है। भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया।

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश हत्याकांड में कांग्रेस कनेक्शन! BJP नेता ने PCC प्रेसिडेंट की फोटो ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप
X
By Neha Yadav

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है। भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया। अब पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्याकांड के पीछे कांग्रेस कनेक्शन का गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेस नेता व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के पास बने टैंक के भीतर से बरामद कर लिया है। हत्या के बाद शव को टैंक में डालकर टैंक को प्लास्टर कर पैक कर दिया था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई है। सिर के सामने चोंट के निशाने भी मिले हैं।

कांग्रेस नेता व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सड़क निर्माण कार्य करा रहा था। पांच दिन पहले मुकेश ने सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की रिपोर्ट चैनल को दी थी। इसमें अफसरों की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी। पांच दिन बाद उसी ठेकेदार के बैडमिंटन कोर्ट के सामने टेंक में मुकेश का शव मिलने से मामला गहराते जा रहा है। हत्याकांड के पीछे कांग्रेस कनेक्शन का गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। भाजपा नेता मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर ठेकेदार व कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर और पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज की फोटो अपलोड किया है। फोटो अपलोड करने के साथ ही भाजपा नेता मालवीय ने कांग्रेस कनेक्शन की ओर साफतौर पर इशारा करते हुए आरोप भी लगाए हैं।

इसलिए गहराते जा रहा संदेह

पत्रकार मुकेश का शव जिस टैंक में मिला है वह ठेकेदार व कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के सामने टैंक से पुलिस ने बरामद किया है। संदेह इसलिए गहराते जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या के पीछे इसी ठेकेदार का हाथ है। हालांकि पुलिस इस मामले में अधिकृत जानकारी नहीं दे रही है।

चैनल को इस सड़क में भ्रष्टाचार की मुकेश ने दी थी रिपोर्ट

मुकेश की लाश पुलिस ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश के बैडमिंटन कोर्ट के टैंक से बरामद की है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मिरतुर से गंगालूर के बीच एक सड़क बनाने का काम लिया था। इस सड़क का निर्माण अधूरा है, लेकिन सड़क बनवाने वाले पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने ठेकेदार को बिना सड़क निर्माण के ही 90 फीसदी से ज्यादा का भुगतान कर दिया था। मुकेश ने एक न्यूज चैनल में पांच दिन पहले खबर चलाई थी।

एक्स पर दो फोटो, साफ कर रहा इशारा




भाजपा नेता मालवीय ने एक्स पर दो फोटो पोस्ट किया है। एक में कांग्रेस नेता व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज को बुके दे रहे हैं और बैज बुके के साथ उनसे फोटो खिंचवा रहे हैं। दूसरी फोटो ठेकेदार की राजनीतिक रसूख और उपलब्धियों से संबंधित है। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर को महारष्ट्र चुनाव महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने से संबंधित है। जिसमें एआईसीसी ने उनको चुनाव में जिम्मेदारी सौंपी थी। ठेकेदार, जिस पर पत्रकार की हत्या का इल्ज़ाम है, उसका नाम सुरेश चंद्राकर है. सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का बड़ा नेता है, जिसे हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बड़ी ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जाती हैं। कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ आरोपी।

एक्स पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर

मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर एक्स पर भाजपा व कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने लिखा है छत्तीसगढ़ में भाजपा का जंगल राज। कांग्रेस ने आगे लिखा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद से सड़क बनाने वाला ठेकेदार नाराज था। ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया। बीजेपी के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।

इस खबर को मीडिया दिखाएगा,बीजेपी सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है,क्याेंकि मीडिया में सब चंगा सी मोड आन है। हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्रवाई के आदेश

वहीँ, इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story