Begin typing your search above and press return to search.

Job Alert: इस जिले 520 पदों होगा प्लेमेंट कैम्प... दसवीं, बारहवीं, स्नातक और डिप्लोमाधारी करें आवेदन...

Job Alert: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 30 सितम्बर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा...

Job Alert: इस जिले 520 पदों होगा प्लेमेंट कैम्प... दसवीं, बारहवीं, स्नातक और डिप्लोमाधारी करें आवेदन...
X
By Sandeep Kumar

Job Alert: धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 30 सितम्बर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु के दसवीं, बारहवीं, स्नातक और डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक हिस्सा ले सकते हैं।

प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

कोरिया में संविदा पदों की भर्ती

कोरिया जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण/आवास समन्वयक-01, तकनीकी सहायक-01 तथा लेखापाल के 01 स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर कार्यालयीन समय सायं 05ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकृत किया जाएगा। प्रशिक्षण/आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक तथा लेखापाल (संविदा) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप कोरिया वेबसाइट https://korea.gov.in/ पर देखा या डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी के जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story