Begin typing your search above and press return to search.

Job: 33 पदों पर भर्ती, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर व काॅल सेंटर सहित अन्य पदों पर करें अप्लाई, वाॅक इन इंटरव्यू...

Job: Job: पढ़ें लिखें युवाओं के लिए 33 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए वाॅक इन इंटरव्यू 12 से 16 जनवरी तक मान्य होगा।

Job: 33 पदों पर भर्ती, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर व काॅल सेंटर सहित अन्य पदों पर करें अप्लाई, वाॅक इन इंटरव्यू...
X
By Sandeep Kumar

Job: बीजापुर। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालन हेतु स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर एवं कॉल सेंटर ऑपरेटर के लिए 12,14,15 व 16 जनवरी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले के वेबसाइट https://bijapur.gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया, दिशा-निर्देश

1- यह पद पूर्णतः अस्थायी होगा, जो कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डी.एम.एफ. मद अंतर्गत् की जा रही है।

2- भर्ती जिला खनिज न्यास निधी कलेक्टर दर पर मानव संसाधन की कमी की पूर्ति हेतु बीजापुर जिला के स्थानीय योग्यताधारी बेराजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है।

3- प्रशासकीय कारणों के अधिसूचित रिक्तियों में घटाया बढ़ाया जा सकता है, या निरस्त किया जा सकता है।

4- उक्त पद हेतु मानदेय जिला खनिज न्यास निधि मद अन्तर्गत प्रावधानित वेतन एकमुश्त देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

5- पदस्थापना नियुक्ति तिथि से आगामी 31 मार्च 2026 तक के लिए किया जावेगा स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार सेवा अवधि में वृद्धि की जा सकती है।

6- भर्ती की समस्त जानकारी जिला बीजापुर के वेबसाईट https://bijapur.gov.in/ तथा कार्यालय के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

7- आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेज स्वयं के द्वारा स्वप्रमाणित कर संलग्न करना अनिवार्य है।

8- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन अमान्य कर निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबधितों को पृथक से नहीं दी जावेगी।

9- आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेंजों को अच्छी तरह से क्रमवार किया जावे तथा पृष्ठ क्रमांक अंकित करें। आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें। (1. आवेदन पत्र, 02 जाति, निवास प्रमाण पत्र, 04 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, 05 अनुभव प्रमाण पत्र, 06 अन्य प्रमाण पत्र ।)

10- उम्मीद्वार की आयु 01.07.2025 की स्थिति में न्यूनतम वर्ष 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिये।

11- चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।

12- भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकारी चयन समिति को होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।

13- आवश्यक दस्तावेज आवेदन करते समय निम्न अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न किया जावेः-

10वीं की अंकसूची (जन्मतिथि के प्रमाण हेतु)।

12वीं की अंकसूची।

निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्गों की अंकसूची / संबंधित डिग्री / इंटर्नशीप प्रमाण पत्र।

छ.ग. मेडिकल/पैरामेडिकल कॉउन्सिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है।

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैद्य मूल निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य।

रोजगार जीवित पंजीयन।

बीजापुर जिला का स्थानीय निवासी होना चाहिए।

जीवनदीप समिति का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा।

अनुभव प्रमाण पत्र (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय संस्थाओं के ही मान्य होगें। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यार्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेगें।

संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर तथा कार्यालयीन जावक क्रमांक नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा तथा शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने के उपरान्त प्राप्त अनुभव के आधार पर अनुभव के अंक मान्य किये जायेंगे। 12 माह से कम अनुभव होने पर अंको की गणना नही की जावेगी।)

नक्सल पिड़ित हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैद्य प्रमाण पत्र (इस आशय का प्रमाण पत्र कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार से जारी प्रमाण पत्र को मान्य किया जावेगा)

पहचान पत्र (आधार कार्ड)

उपरोक्त समस्त दस्तावेज प्रस्तुत ना करने एवं परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

14- अंतिम चयन सूची निम्न आधार पर बनायी जायेगी

a. स्टॉफ नर्स, लैब टेक्निशिन, फार्मासिस्ट, ड्रेसर अभ्यार्थियों के चयन का आधार निम्नानुसार होगा (अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 65 प्रतिशत अंक), अनुभव अधिकतम 10 अंक प्रतिवर्ष 02 अंक के मान से (पद से संबंधित अनुभव ही मान्य किये जायेंगे। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 65 प्रतिशत अंक, अनुभव के 10 अंक, नक्सल पिडित होने पर 05 अंक एवं कौशल परीक्षा के 20 अंकों को जोड़कर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जावेगी। रिक्त पदों के 10 गुणा अभ्यार्थियों का कौशल परीक्षा लिया जावेगा।

b. कॉल सेंटर ऑपरेटर अभ्यार्थियों के चयन का आधार निम्नानुसार होगा (अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 55 प्रतिशत अंक, कौशल परीक्षा भाषा संबंधी का 40 अंक, नक्सल पिडित होने पर 05 अंकों को जोड़कर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जावेगी। कॉल सेंटर ऑपरेटर हेतु रिक्त पदों के 20 गुणा अभ्यार्थियों का कौशल परीक्षा लिया जावेगा।

15- चयन उपरान्त कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व समस्त मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर संबंधित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।

16- अभ्यार्थियों को भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु समय-समय पर https://bijapur.gov.in/ का अवलोकन करें इसके अलावा अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत सूचना नही दी जावेगी। अभ्यर्थी से अपेक्षा है कि समय-समय पर वेबसाइट का अवलोकन करें।

17- उक्त पदों पर नियुक्त कर्मचारी का वार्षिक कार्यमूल्यांकन नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

18- उक्त पद के लिये प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से 02 वर्ष तक होगी। इ समयावधि में त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों की पूर्ति भी इसी प्रतीक्षा सूची से की सकेगी। उक्त वैधता सूची में आवश्यकतानुसार वृद्धि की जा सकती है।

19- चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थिति होने के पश्चात् किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार किसी अभ्यार्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पूर्व सूचना अथवा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जायेगा।।

नीचे देखें भर्ती विज्ञापन





Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story