Jhharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला: झारखंड एसीबी ने छत्तीसगढ़ के डिस्टलरी मालिक को किया गिरफ्तार
Jhharkhand Liquor Scam: झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ की डिस्टलरी मलिक को झारखंड से पहुंची एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन पर शराब सिंडिकेट के साथ मिलकर गुणवत्ताहीन शराब सप्लाई करने का आरोप है। झारखंड एसीबी की टीम डिस्टलरी मालिक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड ले गई है। वहां विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ करने वाली है।

Jhharkhand Liquor Scam: बिलासपुर। झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित वेलकम डिस्टलरी के मालिक राजेंद्र उर्फ चुन्नू जायसवाल को झारखंड से पहुंची एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। झारखंड में वेलकम डिस्टलरी को शराब सप्लाई का ठेका मिला था। गुणवत्ताहीन शराब सप्लाई करने के आरोप उन पर है। झारखंड से पहुंची एसीबी की टीम ने उन्हें बिलासपुर से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड लेकर गई। वहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में झारखंड की एसीबी है।
झारखंड में राजेंद्र जायसवाल की कंपनी वेलकम डिस्टलरीज को शराब की आपूर्ति का ठेका मिला हुआ था। उनपर गलत तरीके से शराब सिंडिकेट को लोगों के साथ मिलकर शराब की आपूर्ति के ठेके का आरोप है। आपूर्ति के दौरान यह भी पाया गया कि जो शराब की आपूर्ति की गई उसमें कई खामियां थी। जिसका साक्ष्य भी एसीबी को जांच में मिले है। एसीबी के अनुसार दो शराब की आपूर्ति की गई उसकी गुणवत्ता सही नहीं थी। इससे जान माल की हानि की संभावना बनी। आम लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया। राजेंद्र जायसवाल को इस मामले में एसीबी ने अभियुक्त बनाया है।
वेलकम डिस्टलरी से दो महीने शराब की हुई थी सप्लाई
वेलकम डिस्टलरी से दो महीने तक लगातार चीफ रेंज की व्हिस्की की सप्लाई झारखंड की गई थी। इसमें गोवा और उसके समकक्ष रेंज की अंग्रेजी शराब शामिल थी। बता दें झारखंड एसीबी ने शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार किया था। सिद्धार्थ सिंघानिया सुमित फैसिलिटीज मैनपॉवर सप्लाई कंपनी के मालिक हैं।
शराब घोटाले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में एसीबी
शराब घोटाला मामले में एसीबी अब आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। एसीबी ने इस मामले के अनुसंधान में अब तक जो भी साक्ष्य जुटाए हैं, उसके आधार पर चार्जशीट तैयार की जा रही है। एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ कई ठोस साक्ष्य भी जुटाए हैं। इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी एसीबी कर चुका है। हालांकि इसमें से अधिकांश जमानत पर जेल से वर्तमान में बाहर हैं।
