Jharkhand Liquer scam: झारखंड-छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सीबीआई ने किया जांच से इनकार
Jharkhand Liquer scam: सीबीआई (रायपुर) ने झारखंड-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच करने से इनकार कर दिया है.

Jharkhand Chhattisgarh Sharab Ghotala: रायपुर। सीबीआई (रायपुर) ने झारखंड-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच करने से इनकार कर दिया है. इससे संबंधित सीबीआई का पत्र छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किया गया। सीबीआई द्वारा जांच से इनकार करने के बाद न्यायालय ने अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है।
पूरा मामला विकास सिंह की शिकायत पर छत्तीसगढ़ में दर्ज झारखंड-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से संबंधित है. इसी शिकायत के आधार पर फिलहाल ईडी और छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) शराब घोटाले की जांच कर रही है।
बिलासपुर हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं विचारधीन
ईओडब्ल्यू छत्तीसगढ़ द्वारा जारी जांच के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं विचाराधीन हैं. इसमें से एक याचिका तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबै, एक याचिका संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह और एक याचिका विकास सिंह की है. इन तीनों याचिकाओं की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार अग्रवाल की डिविज़न बेंच में हुई।
महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया-सीबीआई घोटाले की जांच के लिए इच्छुक नहीं
सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता विवेक शर्मा ने कोर्ट मे सीबीआई (रायपुर) के हेड ऑफ ब्रांच द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये पत्र का कॉपी सौंपी. इसमें कहा गया है कि सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री द्वारा भेजे गये पत्र को लौटा दिया है. सीबीआई इस मामले की जांच के लिए इच्छुक नहीं है. महाधिवक्ता ने कोर्ट को सीबीआई का पत्र सौंपने के बाद कहा कि वह इस केस के मैरिट के मामले में न्यायालय को कुछ बताना चाहते हैं. इसके बाद कोर्ट ने अगले हफ्ते महाधिवक्ता की बात सुनने का फैसला किया है.
