Begin typing your search above and press return to search.

Jaspur Patwari suspended: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, नदारद पटवारी को किया सस्पेंड

Jaspur Patwari suspended: कलेक्टर ने पटवारियों के कामकाज की समीक्षा बैठक लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि काम में सुधार लाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। डूमरबहार के पटवारी आलोक खेस बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। जिसके चलते कलेक्टर ने उन्हें निलंबित करने के दिए निर्देश दिए हैं। सीमांकन, बंटाकन नक्सा दुरूस्ती के कार्यों को रूचि लेकर करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसानों की उपस्थिति में ही गिरदावरी कार्य करना होगा। किसान के खेत में कुआं,या तालाब है तो उसकी भी प्रविष्टियां गिरदावरी में करनी होगी।

Jaspur Patwari suspended: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, नदारद पटवारी को किया सस्पेंड
X
By Radhakishan Sharma

Jaspur Patwari suspended: जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने बागबहार के ग्राम पंचायत भवन में क्षेत्र के पटवारी और राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक लेकर सीमांकन,बटाकन, डायवर्सन, खाता विभाजन , नक्सा दुरूस्ती करण के कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू , एसडीएम पत्थलगांव आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ पत्थलगांव प्रियंका गुप्ता उपस्थित थे।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान पटवारियों को कड़ी हिदायत और चेतावनी देते हुए कहा कि अपने काम में सुधार लाए राजस्व विभाग सीधे आम जनता से जुड़ा हुआ विभाग है। आम नागरिकों को उनके छोटे मोटे काम के लिए अनावश्यक नहीं भटकाए सीमांकन के लंबित प्रकरणों के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि बागबहार के क्षेत्र से सीमांकन के लिए बहुत आवेदन आ रहा है तहसीलदार और पटवारी को इसका गंभीरता से निराकरण करने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट पटवारियों को चेतावनी दी है कि जो काम नहीं करेगा उसका वेतन काटा जाएगा लोगों को अपने छोटे मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े इसका ध्यान रखें।

कलेक्टर ने नक्सा बटाकन, किसानों का आधार प्रविष्टियां, किसान किताब, प्रविष्टियां कार्यों को गंभीरता से करने के लिए कहा है।

अनुपस्थित पटवारी निलंबित

कलेक्टर के समीक्षा के दौरान ग्राम डूमरबहार के पटवारी बिना जानकारी के अनुपस्थित थे जिसके कारण उस हल्के की समीक्षा नहीं हो पाई। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए डूमरबहार के पटवारी आलोक खेस को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कोतबा पटवारी को भी चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी है।

कलेक्टर ने कोकियाखार और खूटापानी के पटवारी को लंबित नक्सा बटाकन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है।

कलेक्टर ने पटवारियों को अपने साथ फील्ड बुक रखने के लिए कहा है। और प्रविष्टियां करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी पटवारियों को आगामी माह में गिरदावरी के कार्यों को भी गंभीरता से और रूचि लेकर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खानापूर्ति वाला गिरदावरी नहीं चलेगी मौके पर जाकर किसानों की उपस्थिति में ही गिरदावरी की जाएगी और किसान के खेत में अगर कुआं है तालाब है। पेड़ है सभी को गिरदावरी में दर्ज करना है ताकि किसानों को मछली पालन और अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

Next Story