Jaspur News: प्राचार्य की छेड़छाड़ से तंग आकर नौवीं की छात्रा ने फांसी लगा कर दी जान, कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी
Jaspur News: स्कूल के प्राचार्य की छेड़छाड़ से तंग आकर नौवीं की छात्रा ने स्कूल के ही स्टडी रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मजिस्ट्रियल जांच हेतु कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है।

Jaspur News: जशपुर। बिलासपुर जिले के बगीचा से लगे गवासी गांव में छात्रा की आत्महत्या के मामले में कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है। प्राइवेट स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने प्राचार्य की छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले छोड़े गए सुसाइड नोट में प्राचार्य की करतूतो को छात्रा ने बताया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही कलेक्टर रोहित व्यास ने एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। जिसे सात दिवस में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
जानकारी के अनुसार, विकास खंड बगीचा भीतघरा (ग्राम गवासी) के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने छात्रावास के स्टडी रूम में 23 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। उपरोक्त घटना की विस्तृत दण्डाधिकारी जाँच हेतु जाँच समिति कलेक्टर रोहित व्यास ने गठित किया है। इनमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी बगीचा अध्यक्ष और विकास खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा सदस्य, मण्डल संयोजक बगीचा सदस्य ,परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास दुलदुला सदस्य रमावती सिंह, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत आईसीपीएस जशपुर सदस्य चैतन राम यादव, परामर्शदाता आईसीपीएस जशपुर सदस्य बनाया गया है।
इन बिन्दुओं पर जाँच समिति द्वारा जांच की जाएगी
कक्षा 9 वीं की छात्रा की मृत्यु का कारण, किन कारणों के संबंध में विस्तृत जाँच।
छात्रावास में सुरक्षा के उपाय तथा सुरक्षा में चूक लापरवाही के दोषी।
घटना किन परिस्थितियों में हुई ?
जाँच अधिकारी अन्य कोई बिन्दु जोड़ना चाहे।
भविष्य के लिए सुझाव।
उपरोक्त बिन्दुओं पर जाँच प्रतिवेदन 07 दिवस में पेश किया जाए।
बता दे घटना के बाद आरोपी प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
