Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur School Bus Accident: अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसी स्कूल बस, 12-13 छात्र सवार थे, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

Jashpur School Bus Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा हादसे होते गया. वरना 12-13 स्कूली बच्चों की जान जा सकती थी. दरअसल, एक स्कूली बस का अचानक ब्रेक फेल हो (Jashpur School Bus Accident News) गया.

Jashpur School Bus Accident
X

 Jashpur School Bus Accident

By Neha Yadav

Jashpur Accident News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा हादसे होते गया. वरना 12-13 स्कूली बच्चों की जान जा सकती थी. दरअसल, एक स्कूली बस का अचानक ब्रेक फेल हो (Jashpur School Bus Accident News) गया और अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई. गनीमत थी कि बस नाले में गिरने से बच गई.

झाड़ियों में घुस गई बस

घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है. हादसा पत्थलगांव के मुड़ागांव के पास हुआ है. पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस (Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir School Bus) हादसे का शिकार हो गयी. बस का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई.

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक़, पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस में रोज की तरह बच्चों को लेकर जा रही थी. बस में 12-13 छात्र सवार थे. बस जैसे ही निकली मुड़ागांव के पास उसका ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गयी. जिसके बाद बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को झाड़ियों में घुसा दिया. गनीमत रही बस नाले में नहीं गिरी. वहीँ, बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

छात्रों में चीख पुकार मच गई

इस हादसे के दौरान छात्रों में चीख पुकार मच गई थी. बच्चे चीखने चिल्लाने लगे थे. हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. आखिर किस वजह से हादसा हुआ है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story