Jashpur News: पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी, पुलिस ने तीन करोड़ की शराब पकड़ी, सीमेंट बोरियों के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे बिहार
Jashpur News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में की जा रही शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। दो ट्रकों में कुल तीन करोड़ की शराब लोड की गई थी। शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए शराब की पेटियों के उपर पुट्ठी सीमेंट की बोरी रख दिये थे। इधर, जैसे ही जशपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो एक ट्र्क को जशपुर और दूसरे ट्रक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से पकड़ा। साथ ही दो चालकों को भी हिरासत में लिया गया है। जशपुर में शराब तस्करी के मामले में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में 'ऑपरेशन आघात' के तहत पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। जशपुर पुलिस ने दो दिनों में तीन करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही दो ट्रक चालक को पकड़ा है। आरोपी ट्रक के अंदर पुट्ठी सीमेंट की बोरी के नीचे शराब रख कर पंजाब से बिहार और झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तस्करी में शामिल गैंग के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जशपुर लाया जाएगा।
दरअसल, दो दिन पहले 24 फरवरी को जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ खुद दुलदुला थाना क्षेत्र के सरदार ढाबा के पास पहुंचे और ट्र्क क्रमांक पीबी 11 सीपी 2023 को रूकवा कर ट्र्क की तलाशी ली गई। ट्र्क में पुट्ठी सीमेंट की बोरी थी। बोरियों को हटाने पर उसके नीचे का नजारा देख एसएसपी भी दंग रह गये। डेढ़ करोड़ की शराब से भरी 790 पेटी रखी हुई थी।
ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने एक और शराब से लोड ट्रक को 25 फरवरी को अनुपपुर से बिहार निकलने की जानकारी दी। आरोपी से हुये खुलासे के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एक विशेष टीम का गठन कर उसे मध्यप्रदेश के अनूपपुर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने 25 फरवरी की शाम रेड कार्रवाई करते हुये अनूपपुर से यूपी नंबर 14 डीटी 7849 ट्रक और उसके चालक पंजाब निवासी बलविंदर उर्फ गोलू को पकड़ा। आरोपी ने ट्रक में डेढ़ करोड़ की शराब होने की जानकारी दी।
आरोपी चालक बलविंदर ने बताया कि उसे पंजाब में शराब लोड कर ट्र्क को बिहार में खाली करने को कहा गया था। ट्र्क चालक को नहीं पता था कि शराब को कहां से लोड की गई।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एनपीजी न्यूज को बताया कि शराब तस्करी के इस पूरे गिरोह को बड़े ही शातिर तरीके से चलाया जाता है। इसमें न तो ट्र्क चालक को पता होता है कि माल कहां से लोड किया गया है। उन्हें टास्क दिया गया था कि माल को हजारी बाघ में उतारना है। वहां से फिर दूसरी टीम माल से भरे ट्रक को अपने साथ ले जाते थे। साइबर सेल की टीम गैंग के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।