Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 लाख नगदी जब्त, सुबह चार बजे पहुँच गई पुलिस, मचा हड़कंप...

Jashpur News: जशपुर पुलिस ने कबाड़ व्यवसाय के ठिकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में कबाड़ी सामान और नगदी जब्त किया है। पुलिस को सुबह-सुबह अपने दुकानों में देखकर कबाड़ी भी हैरान रह गये। कबाड़ियों ने सोचा भी नहीं था कि इतनी सुबह उनके ठिकानों पर पुलिस पहुंची जाएगी....

Jashpur News: कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 लाख नगदी जब्त, सुबह चार बजे पहुँच गई पुलिस, मचा हड़कंप...
X
By Sandeep Kumar

Jashpur News:जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने आज सुबह चार बजे छापा मारकर 22 लाख नगदी और भारी मात्रा में कबाड़ का सामान जब्त किया है। महिला कबाड़ी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नगदी मिलने से पुलिस भी हैरान है। पूछताछ के बाद पुलिस ने नगदी के संबंध में इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दे दी है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आज तड़के 4 बजे कबाड़ियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। सुबह- सुबह अचानक पुलिस को देखकर कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस की टीम ने कांसाबेल में तलाशी के दौरान जशपुर रोड कांसाबेल निवासी पूनम साहू के कब्जे से 22 लाख 30 हजार नगद एवं लगभग 5 लाख के विभिन्न बर्तन, टूल्लू पंप इत्यादि मिले। पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। कबाड़ व्यवसायी पूनम साहू के कब्जे से 22 लाख 30 हजार नगदी मिली। इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस टीम ने नगदी के संबंध में पूछताछ कर इसकी जानकारी इनकम टैक्स दे दी है।

इसके साथ ही कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो में युनूस खान एवं आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। पत्थलगांव के बड़े कबाड़ी सुन्दर अग्रवाल से ट्रक कबाड़ का सामान तथा पिंटू खान एवं विक्की अग्रवाल के कब्जे से 1-1 पीकअप कबाड़ी सामान जब्त कर 106 BNSS के तहत कार्रवाई की गई। गिनाबहार (कुनकुरी) के कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदान में उसके कब्जे से शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग सहित अन्य सामान लगभग 1 पीकअप मात्रा में जब्त किया गया है, इसकी भी विस्तृत जाॅच की जा रही है।

सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र पुराने कबाड़ी रबूल खान के गोदाम कालेज रोड स्थित, टिपू कबाड़ी के गोदाम विष्णु बगान एवं पंकज कबाड़ी का गोदाम डीपाटोली में भी वृहद सर्च अभियान चलाया गया है।

उक्त सभी प्रकरण में पुलिस द्वारा धारा 106 BNSS के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story