Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: जादूटोना कर जमीन विवाद से छुटकारा दिलाने का दिया झांसा, पांच गए जेल...

Jashpur News: साजिश में आरोपियों ने फर्जी पुलिस वर्दी का भी किया था इस्तेमाल. असरोपियों से दो कार,नकली वर्दी और ठगी की रकम जब्त...

Jashpur News: जादूटोना कर जमीन विवाद से छुटकारा दिलाने का दिया झांसा, पांच गए जेल...
X
By Radhakishan Sharma

Jashpur News: जशपुरनगर. लम्बे समय से चल रहे जमीन विवाद के कोर्ट केस को जितवाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे चार आरोपी सरगुजा जिले के रहवासी हैँ।

मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राम साय पैंकरा ने बताया कि बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियो निवासी गंगा राम 36 साल ने जमीन विवाद के केस में पूजा-पाठ कर जीत दिलाने का झांसा देकर उन्हें जंगल में बुला कर,पुलिस की वर्दी पहने हुए एक अज्ञात आरोपी द्वारा बंधक बना कर 2200 रूपये जबरन ऐठने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर बगीचा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस पूरे मामले का मास्टर माइंड सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के गेरसा पखना पारा निवासी इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल है। संदेह के आधार पर बगीचा पुलिस ने इंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस षड्यंत्र का पूरा तानाबाना उजागर हुआ।

दरअसल कोर्ट में चल रहे जमीन विवाद में जीत हासिल करने के लिए पीड़ित गंगा राम ने पूजा-पाठ कराने के लिए आरोपित इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल से चर्चा की थी। गंगा राम की बात सुन कर,इंद्र कुमार ने उससे रूपये ऐठने के लिए अपने साथियों के साथ मिल कर साजिश रची थी। इस षड्यंत्र के तहत 15 अक्टूबर को इंद्र कुमार ने प्रार्थी गंगा राम को फोन कर बताया कि उसने बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवडांड में एक सिद्ध पुजारी पंडा को खोज लिया है। इनकी पूजा के बाद कोर्ट केस में जीत तय है। आरोपित की बातों में आकर प्रार्थी होने एक दोस्त अनिल कुमार के साथ महादेवडांड पहुंच गया। यहां उन्हें आरोपित इंद्र कुमार और उसका एक साथी विनोद कुमार उर्फ़ राजू मिला। दोनों आरोपितो ने उन्हें कार में बैठा कर सीतापुर थाना क्षेत्र के बारोडीह जंगल ले गए। पीड़ित के अनुसार बारोडीह में उनके पहुंचने से पहले ही एक पुजारी मौजूद था। उस पुजारी ने उनके जमीन केस के संबंध में पूछताछ कर एक डायरी में नाम पता लिखवा लिया। कुछ देर तक कथित पंडा ने पूजा करने के बाद आगे की पूजा जंगल में करने की बात कहते हुए जंगल में ले आए। जंगल आने के दौरान आरोपितो ने गांव से एक मुर्गा और बकरा अपने साथ ले लिया। जंगल के किनारे जैसे ही पहुँचे,वैसे ही दो लोग वहाँ पर पहुँचे और उन पर जादूटोना का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे।

दोनों आरोपितो ने पीड़ितों के हाथ में मुर्गा और बकरा को पकड़वा कर मोबाईल में वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देते हुए रूपये की मांग करने लगे। आरोपियों ने किसी को फोन करके बुलाया। कुछ देर में पुलिस की वर्दी पहने हुए एक और आरोपी मौक़े पर कार से पहुंचा। फर्जी पुलिस वाले ने दोनों पीड़ितों को पकड़ कर विनोद चौहान उर्फ़ राजू के घर में ले आया और आरोपियों को डराने के लिए एक डायरी में नाम पता लिख कर उनसे हस्ताक्षर करा लिया। फर्जी पुलिस वाले ने केस खत्म कराने के लिए रूपये की मांग करने लगा। दबाव में आकर गंगा राम ने जेब में रखे हुए 2200 रूपये निकाल कर फर्जी पुलिस वाले को देकर भाग निकला। आरोपी इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल की शिनाख्त पर बगीचा पुलिस ने इस मामले में शामिल सरगुजा जिले के सीतापुर के गिरहुलडीह निवासी विनोद कुमार चौहान उर्फ़ राजू 32 वर्ष,इसी गांव का रहवासी मानेश्वर मरकाम 52 वर्ष,प्रदीप राम 46 वर्ष और जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के मरोल निवासी किशन कुमार महंत 46 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

अपराध में प्रयुक्त दो कार और पीड़ित से ऐठे गए 2200 रूपये रकम पुलिस ने जब्त किया है। मामले में बगीचा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351 (2),351 (3),125,3(5)205 के अंतर्गत अपराध दर्ज करते हुए आरोपितो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story