Jashpur News: जंगली हाथी का आतंक...दादी-पोती को कुचला, दल से बिछड़े गजराज ने ली जान
Hathi Ne Dadi-Poti Par Kiya Hamla: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी का आतंक देखने को मिला है, जहां दल से बिछड़े एक हाथी ने दादी और पोती पर हमला (Hathi Ne Dadi-Poti Par Kiya Hamla) कर दिया। इस हमले में दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोती का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।

Jashpur News
Hathi Ne Dadi-Poti Par Kiya Hamla: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी का आतंक देखने को मिला है, जहां दल से बिछड़े एक हाथी ने दादी और पोती पर हमला (Hathi Ne Dadi-Poti Par Kiya Hamla) कर दिया। इस हमले में दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोती का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।
हाथी ने दादी और पोती पर किया हमला
यह घटना कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव की है। यहां दल से बिछड़े एक हाथी ने दादी और पोती पर हमला कर दिया। इस हमले में दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोती गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इतना ही नहीं हाथी ने किसान के फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
जंगली हाथी देखने गई थी दादी-पोती
बताया जा रहा है कि देरोठिया बाई बुधवार को अपनी 5 साल की पोती के साथ घर के पीछे बाड़ी में जंगली हाथी को देखने पहुंची थी। इसी दौरान दल से बिछड़े एक हाथी ने उनपर हमला कर दिया और दादी को कुचलकर मार डाला। वहीं हाथी के हमले में पोती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया है।
हाथी ने फसलों को भी पहुंचाया भारी नुकसान
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी दल से बिछड़ा हुआ है और काफी आक्रामक भी है। जैसे ही उसने दादी-पोती को देखा तो उनपर चिंघाड़ते हुए हमला कर दिया। इस हमले में दादी की मौत हो गई है। वहीं उसकी पोती की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथी ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
वन विभाग ने दी सहायता राशि
इधर घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि भी दी। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि हाथी 27 हाथियों वाले झूंड से बिछड़कर रिहायशी इलाके में आ गया था, जिसपर वन विभाग की ओर से नजर रखी जा रही है। गांव में वन विभाग तैनात किया गया है और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है।
