Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: घर आये दामाद की हत्या, बहन से करता था रोज रोज मारपीट, घुस्साएं साले ने उतार दिया मौत के घाट, तीन गिरफतार...

Jashpur News: ससुराल आये दामद की हत्या करने वाले साला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...

Jashpur News: घर आये दामाद की हत्या, बहन से करता था रोज रोज मारपीट, घुस्साएं साले ने उतार दिया मौत के घाट, तीन गिरफतार...
X
By Sandeep Kumar

Jashpur Crime जशपुर। ससुराल आये दामद की हत्या करने वाले साला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बहन से रोज- रोज मारपीट से तंग आकर घर आये जीजा की साले और उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। घटना बागबहार क्षेत्र के ग्राम सरईटोला बरपारा की है। मामले में खुलासा होने की बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, मृतक संजय खलखो निवासी जजगा थाना सीतापुर 19 जून को अपने ससुराल सरईटोला गया था। जहाॅं रात 9-10 बजे लगभग संजय खलखो का साला राजू एक्का, डेढ़साला कुंजबिहारी व गांव का विजय किस्पोट्टा द्वारा संजय खलखो को तुम हमारी बहन को ठीक से नहीं रखते हो, उसकी शादी दूसरी जगह करायेंगें। ये कहते हुए लड़ाई-झगड़ा कर तीनों ने मारपीट की।

घटना में संजय के दाहिने आँख, पीठ, सीना, पेट में चोंट आने से पीड़ित को 21 जून को ईलाज हेतु सीतापुर लाया गया। जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग पंजीबद्ध कर शव का पीएम कराया गया। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

प्रकरण की जांच दौरान मुखबीर सूचना पर दबिश देकर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपी राजू एक्का 27 साल, 2- कुंजबिहारी एक्का 32 साल, विजय किस्पोट्टा 23 साल सभी निवासी सरईटोला बरपारा थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण साहू, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 456 सुरेष कुमार नाग, सैनिक लालसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story