Jashpur Elephant Attack: हथिनी ने एक और ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, अब तक तीन की ले चूका है जान, इलाके में दहशत का माहौल
Jashpur Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. एक हथिनी जो अपने बच्चे के साथ रही है. गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचा रही है. शनिवार सुबह इन हाथियों ने एक और ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. इस घटना से गांव में लोग डरे सहमे हुए हैं.

Jashpur Elephant Attack
Jashpur Elephant Attack: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. एक हथिनी जो अपने बच्चे के साथ रही है. गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचा रही है. शनिवार सुबह इन हाथियों ने एक और ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. इस घटना से गांव में लोग डरे सहमे हुए हैं.
घटना धर्मजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव क्षेत्र के बालाझार गांव की है. शनिवार की सुबह ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान किसान चोरपानी निवासी सालिक राम टोप्पो (52 वर्ष) के रूप में हुई है. सालिक राम टोप्पो शनिवार की सुबह जंगल गया हुआ था. इसी बीच हाथी आ गया. जब तक सालिक राम संभल पाता हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. इस घटना से हाथी के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
सूचना के बाद से वन विभाग के अधिकारी लगातार नजर गड़ाए बैठे हुए हैं. बताया जा रहा है ये वही मादा हाथी और उसका शावक है जिसने रायगढ़ जिले में तीन लोगों की जान ली थी. तीन साल के मासूम को कुचलकर मार डाला था. अब ये हाथी बालाझर होते हुए सरगुजा की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
इसी हथिनी और उसके शावक ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया था. हाथी पत्थलगांव क्षेत्र में ही एक हाई स्कूल कैंपस में घुस गया था. वहां एक बाइक और वन विभाग के सकार्पियो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि किसी तरह वाहन चालक समेत तीन लोग जान बचाकर भागे. वहीँ, वन विभाग के कर्मचारी ड्रोन की सहायता से लगातार निगरानी कर रहे हैं. लोगों को जंगल में न जाने और खेत में अकेले जाने से बचने की सलाह दी है.
