Jashpur Double Murder: CG में डबल मर्डर! जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक-दूसरे को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला
Jashpur Double Murder: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सनसीखेज मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में दो लोगों की जान चली गयी. सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे दोनों पक्षों के एक एक लोगों की मौत हो गई. दोनों को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट (Jashpur Double Murder) उतार दिया गया.

CG में डबल मर्डर
Jashpur Double Murder: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सनसीखेज मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में दो लोगों की जान चली गयी. सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे दोनों पक्षों के एक एक लोगों की मौत हो गई. दोनों को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट (Jashpur Double Murder) उतार दिया गया.
जमीनी विवाद ने लोगों की हत्या
यह पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. घटना गुरुवार को हुई है. दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे दोनों पक्षों के दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पाकरगांव के बैगापारा के रहने वाले चकरो यादव (52) और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी (30) के रूप में हुई है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, पाकरगांव में सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में लम्बे समय से विवाद चल रहा था. यह विवाद चकरोधर यादव के छोटे भाई गिरोधर यादव के घर के पीछे की सरकारी जमीन को लेकर नागवंशी से चल रहा था. गिरधर यादव ने इस जमींन के पत्ते को अपने नाम करवा लिया. जिसके खिलाफ नागवंशी पक्ष ने न्यायालय में मामला दायर किया था.
कुल्हाड़ी से एक दूसरे को मार डाला
इसी मामले में नागवंशी पक्ष गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे 12 लोगों के साथ गिरोधर के घर पहुंचे. वो लोग गिरोधर के घर का दरवाजा और खिड़कियां तोड़ने लगे. जिसके बाद गिरोधर ने अपने भाई चकरो यादव को कॉल करके बुलाया. चकरो यादव जैसे ही पंहुचा नागवंशी पक्ष के लोगों ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद यादव समाज के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए. नागवंशी पक्ष के लोग भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन उन्होंने नागवंशी पक्ष के एक युवक को पकड़ लिया. उसे पहले बेरहमी से पीटा और फिर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले से उसकी जान चली गयी.
दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडेय भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
