Jashpur Crime News: मारपीट कर कार में घुमाया: फिर बाइक और मोबाइल लूटकर हुए फरार, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
Marpit Kar Car Me Ghumaya: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक से मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइक और मोबाइल के साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाली कार को भी जब्त किया गया है।

Jashpur Crime News
Marpit Kar Car Me Ghumaya: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक से मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइक और मोबाइल के साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाली कार को भी जब्च किया गया है।
मारपीट कर अपनी कार में घुमाया
यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने 2 अक्टूबर को लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बाइक सवार को रोककर उसके साथ मारपीट की थी, फिर उसे अपनी कार में घुमाकर छोड़ दिया था और उसकी बाइक के साथ ही मोबाइल भी लूट लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइक और मोबाइल से साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाली कार को भी बरामद किया गया है।
बीच रास्ते में रोककर की लूटपाट
जानकारी के मुताबिक, कोट गांव का रहने वाला प्रदीप नागेश 2 अक्टूबर को अपने फूफा के यहां अंबाडांड़ गांव आया था। रात में खाना खाकर वह अपने दो दोस्तों से साथ अलग-अलग बाइक से घर लौट रहा था, तभी झगरपुर तितली पहरी जंगल रोड के पास कार सवार दो बदमाश ने उसकी बाइक को रोक लिया और डंडे से उसे पीटने लगे। इसके बाद एक आरोपी उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया और बाइक को लेकर फरार हो गया।
कार में बिठाकर घुमाते रहे आरोपी
इतना ही नहीं आरोपी ने घटना के बाद पीड़ित को अपनी कार में बिठा लिया और उसे 2 से 3 घंटों तक घुमाते रहे। इसके बाद उसे बगीचा तिराहा के पास उतार कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने बगीचा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपियों सीसीटीवी के साथ ही तकनीकी उपकरणों की मदद से आरोपियों को खोज निकाला। पुलिस ने आरोपी कृष्णा यादव और पहलू राम को झगरपुर से धर दबोचा।
