Jashpur Crime News: तंत्र-मंत्र या कुछ और... चाचा ने 3 साल की भतीजी का गला काटा, फिर चूल्हे में फेंका सिर, अपने बच्चों को भी मारना चाहता था हैवान
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सगे जल्लाद चाचा ने अपनी ही भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी. धारदार हथियार से सिर काटकर धड़ से अलग कर दी.

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सगे जल्लाद चाचा ने अपनी ही भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी. धारदार हथियार से सिर काटकर धड़ से अलग कर दी. बताया जा रहा है तंत्र-मंत्र के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
चाचा ने की भतीजी की हत्या
जानकारी के मुताबिक़, मामला बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई ग्राम पंचायत का है. बुधवार दोपहर राजाराम नाग की तीन साल की मासूम बेटी खुशी घर में अकेली थी. इसी बीच राजाराम नाग का भाई छातासराई निवासी 35 वर्षीय रामप्रसाद नाग घर आया और बच्ची को अकेले पाकर उसकी हत्या कर दी. उसने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के दौरान बच्ची के पिता राजाराम नाग अपने घर के पास ही मवेशी चरा रहे थे. आसपास के लोगों को बच्ची की हत्या की खबर लगी. इसकी जानकारी बच्ची के पिता को दी गयी. वहीँ पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की जानकारी लगती ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. और आरोपी को हिरासत में लिया. जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
तंत्र मंत्र के चलते ली जान
हत्या को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है तंत्र मंत्र के चलते बच्ची की जान ली गयी है. हत्या के बाद उसने मासूम के सिर को चूल्हे में डालकर मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया था. इसके बाद वो अपने भी बच्चे को मारने के लिए खोज रहा था.
पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. परिवार में पहले से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में किसी भी तरह की कोई नरबली जैसी बात सामने नहीं आई है. आरोपी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है. फ़िलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है.
जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया ‘‘कुछ ग्रामीण इस घटना के बारे में मानव बलि की बेबुनियाद अफवाह फैला रहे थे. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अपराध के पीछे पारिवारिक विवाद है. जानकारी मिली है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. इस तथ्य की जांच की जा रही है.