Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Crime News: महिला को प्रेमजाल में फंसाकर ली अश्लील फोटो, बात करने से इंकार करने पर कर दिया वायरल, फिर जो हुआ उड़ा देगा आपके होश

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. एक शख्स ने महिला का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Jashpur Crime News
X

Jashpur Crime News

By Neha Yadav

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. एक शख्स ने महिला का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी ने महिला को प्यार का झांसा दिया और फिर अपनी बातों में फंसा कर उसकी अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है.

महिला का अश्लील फोटो वायरल

मामला फरसाबहार थाना का है. आरोपी की पहचान सोलेमान शेख 28 वर्ष के रूप में हुई है. जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के खरीदपुर ग्राम का रहने वाला है. आरोपी सोलेमान शेख ने जशपुर जिले के फरसाबहार की रहने वाले शादीशुदा महिला से पहले दोस्ती की और फिर उसकी अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

क्या है मामला

इस मामले में महिला ने फरसाबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने शिकायत में बताया, माह अगस्त 2025 में उसके ससूराल स्थित गांव में गृह निर्माण का कार्य चल रहा था, घर के पलास्तर कार्य हेतु आरोपी सोलेमान शेख सहित कुल पांच लोगों को काम में लगाया गया था. पलास्तर का काम करते हुए करीबन एक माह बाद, आरोपी सोलेमान शेख ने काम का बहाना बनाते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया गया, फिर आरोपी सोलेमान शेख के द्वारा प्रार्थिया से बातचीत किया जाने लगा.

ऐसे हुई थी दोस्ती

दोनों में दोस्ती हो गई व दोनों व्हाट्सअप के माध्यम से चैटिंग भी करने लगे तथा वीडियो कॉल के माध्यम से भी दोनों में बातचीत होती थी. इस दौरान वीडियो कॉलिंग पर उसकी अश्लील फोटो ली थी. वीडियो कॉल के माध्यम से महिला के निजी अंगों का स्क्रीन शॉर्ट ले लिया था. जिस बारे में उसे पता नहीं था. इस बात की जानकारी महिला के पति को लग गयी. जिसके बाद सोलेमान शेख को काम से निकाल दिया गया. महिला ने भी उससे दोस्ती तोड़ दी थी. तब नाराज होकर 23 अक्टूबर को आरोपी सोलेमान शेख ने उसकी अश्लील फोटो को इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया. ताकि महिला को बदनाम कर सके.

आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार

केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. फरार आरोपी सोलेमान शेख की तालाशी शुरू की गयी. पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली गयी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा, एक विशेष टीम गठित कर फरार आरोपी सोलेमान शेख की धर पकड़ हेतु , कोलकाता भेजी गई, पुलिस की टीम जब कोलकाता पहुंची, तब आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया, परंतु पुलिस की टेक्निकल टीम उसे लगातार ट्रेस कर रही थी. पुलिस टीम कलकत्ता गई जहाँ से लगातार पीछा करते हुए, उड़ीसा राज्य के खम्हार से उसे पकड़ लिया गया.

पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल किया. पुलिस ने आरोपी का मोबाईल फोन भी जप्त किया है मोबाइल फोन के संदिग्ध डाटा की जांच की जा रही है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story