Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Crime News: ट्रक चालक से 13 की लूट... झारखंड से 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार... शातिर लूटेरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुछ दिनों पहले ट्रक चालक से 13 लाख रुपए की लूट हुई. ट्रक चालक से रांची से माल खाली कर नगद रुपए लेकर लौट रहा था. इसी दौरान उसके साथ 13 लाख की लूट हुई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर (Jashpur Loot News) दिया है.

Jashpur Crime News: ट्रक चालक से 13 की लूट... झारखंड से 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार... शातिर लूटेरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
X
By Neha Yadav

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुछ दिनों पहले ट्रक चालक से 13 लाख रुपए की लूट हुई. ट्रक चालक से रांची से माल खाली कर नगद रुपए लेकर लौट रहा था. इसी दौरान उसके साथ 13 लाख की लूट हुई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर (Jashpur Loot News) दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

ट्रक चालक से 13 लाख की लूट

मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना का है. घटना 2 दिसम्बर की है. पीड़ित सुभाष देव कुमार (25 वर्ष) जो बिहार के रोहतास का रहने वाला है. वर्तमान में सुभाष देव कुमार पत्थलगांव के व्यापारी रमेश अग्रवाल के ट्रक क्रमांक CG -14-MT -6190 का ड्राईवर का काम करता है. ट्रक ड्राईवर ने 2 दिसम्बर को थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी.

कैसे हुई वारदात

शिकायत में उसने बताया, वह दिनांक 30 नवंबर को पत्थलगांव से गुड़ भरकर रांची झारखंड ले कर गया था, वहां माल खाली कर, दिनांक 1 दिसम्बर को शिवम् छापरिया की दुकान से, मालिक के कहने पर 10 लाख रु नगद, व एक अन्य व्यापारी नीलेश मिश्रा की दुकान से 3 लाख रु, कुल 13 लाख रु नगद लेकर, रांची के पंडरा से आलू लोड कर, कुनकुरी, पत्थलगांव के लिए वापस निकला था.

मारपीट कर 13 लाख ले गया बदमाश

रात होने पर वह झारखंड के रायडीह पेट्रोल पंप में रुक गया. फिर अगले दिन 2 दिसम्बर को सुबह लगभग 05.00 बजे कुनकुरी पत्थलगांव के लिए निकाला था. सुबह करीबन 06.00 बजे वह लघु शंका के लिए बालाछापर के पावर हाउस के पास नेशनल हाइवे 43 में ट्रक को खड़ी कर नीचे उतरा था. उसी दौरान पीछे से चार लोग आए, उससे मारपीट करते हुए, रुपए के बारे में पूछने लगे, इसके बाद दो लोग घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए और तभी उनमें से दो लोग ट्रक के केबिन में चढ़ गए, व केबिन में सीट के नीचे झोले में रखे रुपए निकाल कर ले गए. इसके वाद सभी कार में बैठ कर फरार हो गए.

ट्रक ड्राइवर ने इसकी जानकारी अपने मालिक और फिर पुलिस को दी. पुलिस केस दर्ज मामले की जाँच में जुट गई. आसपास का सीसीटवी फुटेज चेक किया गया. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान झारखंड निवासी पवन कुमार पासवान के रूप में हुई है. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर गढ़वा झारखंड भेजा गया.

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

आरोपी पवन कुमार पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और जशपुर लाया गया. ट्रक ड्राईवर ने भी आरोपी पवन कुमार पासवान को पहचान लिया. पूछताछ पर आरोपी पवन कुमार पासवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया, कि वह अपने अन्य चार साथियों के साथ, रांची से ही ट्रक से रुपए लूटने का प्लान बनाया गया था, उन्हें मालूम था कि ट्रक ड्राइवर के पास काफी रुपए है, जिसके सम्बन्ध में, उन्होंने पहले ही रेकी कर ली थी, इसके पश्चात वे रांची से ही एक अल्टो कार से ट्रक का पीछा कर रहे थे, तभी जशपुर के बालछापर के पास ट्रक ड्राईवर के द्वारा ट्रक को रोड में खड़ा कर नीचे उतरने पर, उनके द्वारा मौका पाकर, ट्रक ड्राईवर से मारपीट करते हुए, ट्रक में रखे रुपए को ले लिया गया था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पह्चान कर लिया गया है. जो कि फरार है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story