Jashpur Crime News: हैवान बाप ने 2 साल की बेटी का बेरहमी से किया कत्ल, धारदार हथियार से काट दी गर्दन, जाने पूरा मामला
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां एक जल्लाद पिता ने धारदार हथियार से अपनी दो साल की बेटी की बेरहमी से ह्त्या कर दी.

Jashpur Crime News
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां एक जल्लाद पिता ने धारदार हथियार से अपनी दो साल की बेटी की बेरहमी से ह्त्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.
पिता ने की बेटी की ह्त्या
यह पूरा मामला, जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी दोकड़ा अंतर्गत ग्राम बोडाटोंगरी ढोढीबहार का है. यहाँ रहने वाला विमल मिंज गांव के कोसाबाड़ी में चौकीदारी का काम करता है. उसकी एक दो साल की बेटी है. हर रोज की तरह घटना वाले दिन भी वह चौकीदारी का काम करने गया था. काम से घर लौटा तो पत्नी ने उससे खाना खाने के लिए पूछा. विमल ने खाना खाने के लिए मना कर दिया. उसने कहा, तुम लोगों को खाना है तो खाओ.
बेटी की गर्दन पर किया वार
यह कहकर विमल बरामदे में लगे हुए कुर्सी पर बैठ गया. इस दौरान बेटी बरामदे में खेल रही थी और पत्नी गोबर से लिपाई का काम कर रही थी. तभी उसने धारदार हथियार दौली से पत्नी को मारने की कोशिश की. पत्नी अपनी जान बचकर भाग निकली. इस बीच विमल ने अपनी बेटी की गर्दन पर हमला कर दिया. जिसके बाद हथियार आँगन में फेंक वो फरार हो गया. इधर, गर्दन पर चोट लगने से बच्ची लहूलुहान हो गयी.
पत्नी की चरित्र पर था शक
जिसे देख महिला चीख पड़ी. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पहुंचे और बच्ची को तत्काल इलाज के लिए कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीँ, मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी पिता सनकी व्यक्ति है. उसे अपनी पत्नी की चरित्र पर शक था और इसी वजह से अपनी बेटी की हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
