Jashpur Accident News: छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, बेकाबू बोलेरो ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 25 घायल
Jashpur Accident News: गणेश विसर्जन जुलूस की भीड़ में तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई. भीड़ को रौंदते आगे बढ़ी. भयावह हादसे में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही हो गई. 25 से अधिक लोग घायल हो गए.

Jashpur Accident News
Jashpur Accident News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले मेंख़ुशी का माहौल उस वक्त चीख पुकार में बदल गया जब एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने कई लोगों को कुचल दिया। जिससे तीन ग्रामीण की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। देखते ही देखते गणेश विसर्जन जुलूस मातम में बदल गया।
घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। गणेश विसर्जन जुलूस में तकरीबन 150 ग्रामीण विसर्जन जुलूस में शामिल थे। बाजे गाजे के चल थे भीड़ के बीच अचानक आई तेज रफ़्तार बोलेरो भीड़ को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत बगीचा अस्पताल लाया गया, जहां कलेक्टर रोहित व्यास देर रात स्वयं पहुंचे और उपचार की व्यवस्था का जायजा लेते रहे। गंभीर रूप घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे के बाद बगीचा अस्पताल में हाहाकार की स्थिति बन गई. घायलों के परिजन अपनों की सलामती के लिए बदहवास इधर से उधर भटकते रहे. जिन ग्रामीणों की जान चली गई उनके परिजनों की चीख पुकार मची रही.
मृतकों की पहचान
अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टा
विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायण
खिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादव
ये हैं घायल
फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर समेत 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
