Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur Accident News: CG में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Sadak Hadse Me Maut: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Jashpur Accident News: CG में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
X

Jashpur Accident News

By Chitrsen Sahu

Sadak Hadse Me Maut: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

बाइक सवार की मौके पर ही मौत

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।

खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांकेर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जहां एक बस खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 14 यात्री घायल हुए थे। यह हादसा गुरुवार तड़के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ था। बताया जा रहा है कि महिंद्रा ट्रेवल्स की बस सुकमा से रायुपर के लिए निकेली थी। तभी वह जंगलवार कॉलेज के पास पंचर हालत में खड़े ट्रक से जा टकराई।

14 यात्री गंभीर रुप से हुए घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं ड्राइवर सहित 14 यात्री इस हादसे में घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची संजीवनी 108 के साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ड्राइवर और उसकी बहन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया।

Next Story