Janpad Sadasya Mohammad Baksh: अरे चोट्टा, बेवकूफ.... जीत के जोश में जनपद सदस्य के बिगड़े बोल, कैबिनेट मंत्री के लिए किया अभद्र शब्दों का प्रयोग, देखिये Video
Janpad Sadasya Mohammad Baksh: जीत का जोश कहें या फिर अति उत्साह। कारण चाहे जो भी रहा हो, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने अपनी हदें पार कर दी। बोल ऐसे बिगड़े कि ग्रामीणों की भीड़ के बीच मंच से छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री के लिए चोट्टा और बेवकूफ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया।

Janpad Sadasya Mohammad Baksh: बलरामपुर। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य चुनाव जीतने के बाद जोश ही जोश में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ जमकर अपशब्द कहे। खुले मंच से मंत्री के लिए चोट्टा और बेवकूफ जैसे अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने बदजुबानी कर रहे जनपद सदस्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाल ही में संपन्न त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जीत कर आये नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने खुले मंच से कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ जहर उगला है।अपने विवादित बयान को लेकर मोहम्मद बख्श सुर्खियों में हैं। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मोहम्मद बख्श रामचन्द्रपुर में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे। भाषणबाजी के लिए बने मंच से उन्होंने खुलेआम प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के लिए अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। खुले मंच से बख्श ने मंत्री नेताम को "चोट्टा" और "बेवकूफ" कहकर संबोधित किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताम समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया है।
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श अपने भाषण में कह रहे हैं कि एक मंत्री जी हैं जो छठवीं बार चुनाव जीत कर आए हैं। उन्होंने हमारे क्षेत्र के परीक्षा केंद्र को बंद करवा दिया है और 20 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र बनवा दिया है। उनसे जब एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि परीक्षा केंद्र क्यों बंद करवाया गया तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि तुम्हारे यहां मोहम्मद बख्श चीटिंग करवाता है,सामूहिक नकल करवाता है इसलिए बंद करवाया गया। अरे चोट्टा,अरे बेवकूफ उसको नहीं मालूम कि सत्ता उसकी है, सरकार उसकी है, यदि नकल होता है तो केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड करें, प्राचार्य को सस्पेंड करें। हमारे बच्चों का सेंटर 20 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया।