Begin typing your search above and press return to search.

Janmashtami 2025 in Raipur : रायपुर के गुढ़ियारी में होगी सबसे बड़ी "दही हांड़ी"... इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन, भजन गायिका गीता बेन रबारी बांधेंगे समां

Janmashtami 2025 in Raipur : कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन, भजन गायिका गीता बेन रबारी और लोकगायिका पूनम-दिव्या तिवारी अपनी प्रस्तुतियों से पूरे शहर को भाव-विभोर करने वाले हैं।

Janmashtami 2025 in Raipur : रायपुर के गुढ़ियारी में होगी सबसे बड़ी दही हांड़ी... इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन, भजन गायिका गीता बेन रबारी बांधेंगे समां
X
By Meenu Tiwari

Janmashtami 2025 Raipur : हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण भक्ति में पूरी राजधानी डूबने वाली है. पूरा रायपुर शहर कृष्णमय होने वाला है. गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में राजधानी की सबसे बड़ी दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई है। 16 अगस्त की रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनेगा और 17 अगस्त को दही हांडी की धूम रहेगी।

उत्सक के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन, भजन गायिका गीता बेन रबारी और लोकगायिका पूनम-दिव्या तिवारी अपनी प्रस्तुतियों से पूरे शहर को भाव-विभोर करने वाले हैं। कृष्ण के भजनों से पूरा मैदान के साथ गुढ़ियारी गूंजने वाला है.

यह उत्सव केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक ही सीमित नहीं रहेगा। दही हांडी प्रतियोगिता में इस बार महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध और अनुभवी गोविंदा टोलियां हिस्सा लेंगी, जो ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।


‘घंटा बाजा’ (ओडिशा) विशेष आकर्षण

सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही ‘घंटा बाजा’ (ओडिशा) विशेष आकर्षण रहेगा। क्योंकि पूरी टीम जोरदार प्रस्तुति देगी। संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि इस बार महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों की गोविंदा टोलियां दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।


Next Story