Janjgir Teacher News: प्रिंसिपल का विवादित वायरल VIDEO: बच्चों को गाली, हिंदू देवी देवताओं पर भी अशोभनीय टिप्पणी…और भी बहुत कुछ
Janjgir Teacher News: स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य का विवादित वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वो बच्चों से गाली गलौज करते हुए टीसी देने और भविष्य खराब करने की धमकी दे रहे है। इसके अलावा हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और आस्थाओं पर भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। स्कूल की सहायक विज्ञान शिक्षिका के साथ दिन भर प्राचार्य कक्ष में रह स्कूल का माहौल दूषित करने का आरोप भी प्रभारी प्राचार्य पर है। ग्रामीणों और पालकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।

Janjgir Teacher News: जांजगीर। जांजगीर जिले के पामगढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी ।माध्यम विद्यालय डोंगाकोहरौद के प्राचार्य का विवादित वीडियो वायरल हुआ है। प्रभारी प्राचार्य कुंजकिशोर के द्वारा बच्चों को टीसी देने और कैरियर खराब करने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ भी अशोभनीय बातें प्रभारी प्राचार्य कह रहे हैं। इसके अलावा स्कूल की सहायक शिक्षिका विज्ञान के साथ पूरे समय प्राचार्य कक्ष में बिताने की शिकायत पालकों ने जनदर्शन में की है।
पामगढ़ ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय डोंगाकोहरौद में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कमल किशोर पदस्थ हैं। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने,बच्चों की धमकाने,अतिरिक्त शुल्क वसूलने,बच्चों को टीसी देने और कैरियर खराब करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप है। प्रभारी प्राचार्य का एक विवादित वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में वे स्कूल परिसर में टीसी देने और टीसी के साथ कैरक्टर सर्टिफिकेट में ऐसी टिप्पणी लिख कर देने की धमकी दे रहे हैं जिससे कि किसी भी स्कूल में एडमिशन मिले। इसके अलावा बच्चों को धमकाते हुए जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना जैसी बात भी कह रहे है।
इसका वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की है। ग्रामीणों ने बताया है कि कुछ महीने पहले मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक रामसाय कश्यप के साथ भी प्राचार्य ने गाली गलौज कर धमकी दी थी। जिस पर जेडी ने उनका एक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी किया था,पर आज तक उसका पालन नहीं हो पाया।
वायरल वीडियो में वह बच्चों के सामने हिन्दू धार्मिक परम्पराओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते भी नजर आ रहे है। वीडियो में उन्होंने पूजा–पाठ, जाप,को पाखंड और अंधविश्वास बताया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वे समाज विशेष के बच्चों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। इसके अलावा वह सहायक शिक्षिका विज्ञान के साथ दिन भर प्राचार्य कक्ष में बिताते हैं। जिससे स्कूल का माहौल भी खराब हो रहा है और बच्चों के मन मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ रहा है।
देखें वीडियो
देखें दूसरा विवादित वीडियो
इन बिंदुओं पर हुई शिकायत
1.विद्यालय के वातावरण को लेकर शिकायत:
अभिभावकों का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर और सहायक विज्ञान शिक्षिका पूरे दिन प्राचार्य कक्ष में ही रहते हैं। इससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण दूषित हो रहा है और बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
2. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप:
शिकायत में कहा गया है कि प्रभारी प्राचार्य कक्षाओं में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करते हैं और सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
3.अधिक फीस वसूली का मामला
कक्षा 12वीं विज्ञान के छात्रों से 950 रुपये, गणित संकाय के छात्रों से 870 रुपये और कला संकाय के छात्रों से 790 रुपये वसूले गए हैं, जबकि वास्तविक फीस क्रमशः 760 रुपये, 680 रुपये और 600 रुपये है। इस तरह प्रति छात्र करीब 190 रुपये अतिरिक्त वसूले गए हैं।
4. पूर्व में भी अतिरिक्त वसूली का आरोप
शिकायत में यह भी बताया गया है कि पूर्व वर्षों में एडमिशन फीस के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थी से 100 रुपये अतिरिक्त वसूले गए थे। उस समय भी शिकायत की गई थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
5. खेल वर्दी को लेकर धमकी
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य बच्चों को स्पोर्ट्स ड्रेस नहीं खरीदने पर स्कूल से निकालने की धमकी दे रहे हैं, जिससे विद्यार्थी भय और दबाव में हैं।
6. प्रैक्टिकल में कम अंक देने की धमकी
प्राचार्य की अनुचित बातों का विरोध करने वाले छात्रों को प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में कम नंबर देने की धमकी दी जाती है। कई विद्यार्थियों को जानबूझकर कम अंक देकर उनका भविष्य खराब करने की कोशिश की गई है।
7. बच्चों से जबरन काम करवाने का आरोप
बच्चों से जबरन स्कूल की रंगाई-पुताई करवाई जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जो इन आरोपों की पुष्टि करता है।
8. प्रधान पाठक से अभद्र व्यवहार
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि प्रभारी प्राचार्य ने मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक रामसाय कश्यप के साथ मीटिंग के दौरान गाली-गलौज की थी। इस मामले में संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, बिलासपुर द्वारा उनका इन्क्रीमेंट रोकने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक उसका पालन नहीं हुआ है।
