Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Teacher News: हटाए गए पुताई करवाने वाले प्राचार्य, एसडीएम की जांच टीम की रिपोर्ट के बाद की गई कार्रवाई, हुए चौंकाने वाले खुलासे..

Janjgir Teacher News: स्कूली बच्चों से रंगाई पुताई करने का वीडियो वायरल हुआ था। वही बच्चों ने भी कलेक्टर के पास पहुंच प्रैक्टिकल में कम नंबर देने का दबाव बना पोताई करवाने की शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम स्कूल भेजी गई। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद प्राचार्य को हटा दिया गया है वहीं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु डीपीआई को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Janjgir Teacher News: हटाए गए पुताई करवाने वाले प्राचार्य, एसडीएम की जांच टीम की रिपोर्ट के बाद की गई कार्रवाई, हुए चौंकाने वाले खुलासे..
X
By Radhakishan Sharma

Janjgir Teacher News: बिलासपुर। बच्चों से स्कूल में रंगाई–पुताई करवाने वाले प्राचार्य को एसडीएम की जांच टीम की रिपोर्ट के बाद हटा दिया गया है। पामगढ़ ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद डोंगाकोहरौद हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से रंगाई–पुताई करवाने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलदार,डीईओ, बीईओ की जांच टीम बना कर स्कूल में जांच टीम भेजी थी। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य को पद से हटाते हुए डीपीआई को कार्यवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है।

पामगढ़ ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद डोंगाकोहरौद हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से रंगाई–पुताई करवाने के मामले में वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं से स्कूल में साफ सफाई करवाई जा रही थी इतना ही नहीं छात्राओं के हाथों में ब्रश पेंट और झाड़ू थमा दिया गया था। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पामगढ़ एसडीएम देवेंद्र चौधरी, तहसीलदार महेंद्र लहरे, डीईओ अशोक सिन्हा,पामगढ़ सीडीपीओ रवि शर्मा, बीईओ रामेंद्र जोशी की जांच टीम बनाकर जांच के लिए स्कूल भेजा।

जांच टीम ने स्कूल पहुंच कर छात्र-छात्राओं और स्टाफ का बयान लिया। बयान में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा ही रंगाई पुताई करने की पुष्टि हुई। उक्त शिक्षक पर और कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए गए। दूसरी तरफ स्कूली विद्यार्थी भी गुरुवार को कलेक्टर से शिकायत करने पहुंच गए। उन्होंने

जिसमें प्रायोगिक परीक्षा में नंबर कम देने का दबाव बनाने, अधिक फीस लेने, स्पोर्ट्स यूनिफार्म लेने का दबाव बनाने और इन्हीं बातों को लेकर रंगाई पुताई कराने का आरोप प्रभारी प्राचार्य पर लगाया है। जिस पर कलेक्टर ने जांच टीम को सभी बिन्दुओ पर जांच के निर्देश दिए थे।

मामले में पामगढ़ एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने बताया कि कलेक्टर साहब के निर्देश पर जांच टीम स्कूल में जांच करने पहुंची थी। यहां विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए गए और बिंदुवार जांच कर जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

वही शिकायत की पुष्टि होने पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पामगढ़ ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद डोंगाकोहरौद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर को प्राचार्य के पद से हटा दिया है। उन्हें शिक्षक बतौर अस्थाई पोस्टिंग भुईगांव स्कूल में दी गई है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु डीपीआई को प्रतिवेदन भी भेजा गया है। उनके स्थान पर प्राचार्य की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ व्याख्याता को दी गई है।

Next Story