Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Crime News: पंचायत चुनाव की रंजिश में युवक की हत्या, पुलिस ने 6 आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

Janjgir Crime News: जांजगीर जिले के ग्राम कोटमीसोनार में बालमुकुंद सोनी नामक व्यक्ति की 21 अक्टूबर की रात घर घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

Janjgir Crime News: पंचायत चुनाव की रंजिश में युवक की हत्या, पुलिस ने 6 आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर (जांजगीर-चांपा) जिले के कोटमीसोनार गांव में बीती रात पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव में पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर अकलतरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने चार आरोपियों और दो नाबालिगों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। यह मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की सुबह करीब आठ बजे कोटमीसोनार निवासी बालमुकुंद सोनी की लाश घर में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम (PM) रिपोर्ट में धारदार हथियार से वार कर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक (SP) विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) उमेश कुमार कश्यप और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) प्रदीप जोशी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ में पता चला कि बालमुकुंद का आरोपियों से पंचायत चुनाव के समय विवाद हुआ था। इसके बाद तीन-चार दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था।

पंचायत चुनाव की रंजिश में हत्या

पंचायत चुनाव की दुश्मनी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। 20 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे आरोपी रोशन दास मानिकपुरी, सौरभ पाठक, लक्की उर्फ चंद्रहास पांडेय, शिवांश पांडेय, शान खान और दो नाबालिग तालाब के पास मिले और हत्या की योजना बनाई।


इसके बाद सभी लोग बालमुकुंद के घर पहुंचे और पटाखा फेंककर उसे बाहर बुलाने लगे। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर लिया। आरोपितों ने बालमुकुंद पर बटनदार चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालमुकुंद की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी भाग निकले। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों में रोशन दास मानिकपुरी (18), शिवांश पांडेय (18), चंद्रहास पांडेय (29) और सौरभ पाठक (28) के साथ ही दो नाबालिगों को पकड़ लिया है।

टीम में ये रहे शामिल

गांव में हुए हत्या के मामले को सुलझाने वाली टीम में अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, कोटमी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, साइबर टीम से एएसआई विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक माखन साहू, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह शामिल रहे।

Next Story