Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir News: मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने आए दर्शकों को दिखी कैट फाइट, लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

Janjgir News: मल्टीप्लेक्स में काम करने वाली युवतियां आपस में भीड़ गई। इस दौरान मूवी देखने पहुंचे लोगों के सामने ही लड़कियां एक– दूसरे का बाल खींच–खींच कर जमीन में पटक लात–घूंसो से एक दूसरे की पिटाई करती रही। किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

Janjgir News: मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने आए दर्शकों को दिखी कैट फाइट, लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया अपराध दर्ज
X
By Gopal Rao

Janjgir News: जांजगीर। जांजगीर जिले में मल्टीप्लेक्स में फिल्म का मजा लेने आए दर्शकों को लड़कियों की कैट फाइट भी देखने को मिली। जहां स्टाफ का काम करने वाली लड़कियों के बीच हुई भिड़ंत में एक पक्ष की लड़कियों ने दूसरे पक्ष की दो बहनों को बाल पकड़ कर जमीन पर पटक घसीट घसीट कर मारपीट की। मारपीट की घटना से थिएटर में चीख पुकार मच गई। पर काफी टाइम तक किसी ने बीच बचाव नहीं किया और मार खाने वाली युवतियां चिंखती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

पूरा मामला चल 5 दिसंबर की दोपहर लगभग 3:00 बजे चंपा में स्थित मुकुंद मल्टीप्लेक्स में घटित हुआ। यहां मूवी देखने आए लोगों ने यहां की स्टाफ में काम कर रही लड़कियों की लाइव मारपीट भी देखी। पहले लड़कियों के बीच मामूली कहा सुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसमें एक पक्ष की दो युवतियां दूसरे पक्ष की युवतियों पर अपने साथ आए लोगों के बल पर पिल पड़ी और जमकर मारपीट करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया फिर उनकी बाल खींच घसीट घसीट कर और लातों से पिटाई कर दी। अचानक शुरू है मारपीट से मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पहुंचे दर्शक सकते में आ गए। काफी टाइम तक के किसी ने बीच बचाव नहीं किया और कुछ लोगों ने तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वही मारपीट रुकती नहीं देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने और थिएटर के सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की बावजूद इसके लड़कियां मारपीट करती रही। यहां देखिए वीडियो...

किसी ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले आई और पूछताछ की। मार खाने वाली बहनों ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। वही वायरल वीडियो जिले के अलावा आसपास के जिलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

एफआईआर दर्ज करवाने वाली 23 वर्षीया कविता यादव पिता कन्हैया यादव निवासी चिल्हापारा सिवनी थाना चांपा ने अपनी शिकायत में बताया है कि मैं मुकुंद मल्टीप्लेक्स में कैंटीन और टिकट काटने का काम करती हूं। कल पांच दिसंबर को दोपहर तीन बजे टिकट काउंटर के पास थी तो वही की स्टाफ अंजली बरेठ और गिरजा बरेठ से पुराने रंजिश को लेकर विवाद हुआ। जिस पर उन्होंने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। बुलाने पर अंजली का ब्वॉयफ्रेंड भोजराम और गिरजा के माता– पिता और भाई आ गए। उनके आने से दोनों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने गंदी–गंदी अश्लील गालियां दी और बाल खींचकर मारपीट शुरू कर दी। फिल्म देखने आई अपनी बीस वर्षीया बहन प्रिया को बुलाई तो गिरजा और अंजलि ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट से दोनों बहनों को चोट आई है जिसे अन्य स्टाफ ने भी देखा है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर 296,351(3),115(2),3(5) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story