Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir News: हसदेव नदी में डूबने से 3 छात्रों की मौत, 26 घंटे बाद मिला तीनों का शव, मृतकों में एक ASI का बेटा

Janjgir news: कल हसदेव नदी में नहाने के दौरान डूबे तीनों बच्चों के शव 26 घंटे बाद बरामद कर लिए गए है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।

Janjgir News: हसदेव नदी में डूबने से 3 छात्रों की मौत, 26 घंटे बाद मिला तीनों का शव, मृतकों में एक ASI का बेटा
X
By Radhakishan Sharma

Hasdeo Nadi Me Dube 3 Chhata: जांजगीर। जांजगीर जिले में चांपा के हनुमान धारा के पास नहाने के दौरान डूबे तीनों बच्चों की लाश मिल गई है। 26 घंटे बाद बच्चों की लाश मिली। तीनों बच्चे कल स्कूल की छुट्टी होने से साइकिल से घूमने निकले थे और नहाने चले गए। नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए। शाम तक वापस नहीं आने पर उनकी तलाश शुरू हुई और नदी किनारे हनुमान धारा के पास तीनों की साइकिल और कपड़े मिले। जिसके बाद रेस्क्यू किया जा रहा था। आज तीनों बच्चों का शव बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र नेलशन एक्का उम्र 14 वर्ष पिता नजारियुस एक्का कक्षा नौवीं, यश उर्फ युवराज राठौर उम्र 14 वर्ष पिता दिनेश राठौर कक्षा आठवीं, रुद्र राज उम्र 11 वर्ष पिता जयचंद राज कक्षा पांचवीं में पढ़ते थे। तीनों एक साथ स्कूल आना जाना करते थे।

बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते वे घर पर थे। फिर तीनो छात्र एक साथ घर पर भालेराव मैदान जाने के लिए सुबह 11 बजे से निकले थे। वहां से वे हनुमान धारा चले गए और किनारे पर सायकिल छोड़ कपड़े उतार नदी में नहाने उतर गए। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें नदी के टापू के पास नहाते हुए देखा। शाम तक जब बच्चे घर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू हुई। तीनों बच्चों के अभिभावक एक– दूसरे के घरों में पूछताछ करने गए।

लापता बच्चों में नेलशन एक्का सक्ती थाने में पदस्थ एएसआई नजारियुस एक्का का पुत्र है। उसके पास मोबाइल फोन था। घर वालों ने उसे कई बार फोन किया पर फोन रिसीव नहीं हुआ। इसकी जानकारी चांपा थाने में दी गई। जिस पर पुलिस लोकेशन निकाल कर हनुमान धारा पहुंची। यहां त्रिदेव घाट के पास तीनों बच्चों का सायकिल,कपड़ा और चप्पल पड़ा था। ये वही कपड़े थे जो बच्चे घर से पहन कर निकले थे। मोबाइल पर कई फोन आए थे जो रिसीव नहीं हुए थे।

सूचना मिलने पर चांपा एसडीएम पवन कोसमा भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि रेस्क्यू के लिए राजस्व एवं पुलिस के अलावा नगर सेना तथा एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। एनीकेट से हसदेव नदी के जल प्रवाह को बंद करवाया गया है।

रात होने के चलते कल रेस्क्यू रोक दिया गया था। आज सुबह से फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। अंततः 26 घंटों बाद नदी में पानी का प्रवाह कम कर चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में तीनों बच्चों का शव बरामद हो गया है। तीनों बच्चों के शवों को पीएम के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया है। इस मामले में एसडीएम पवन कोसमा ने कहा कि परिजनों को आकस्मिक मृत्यु के चलते चार– चार लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी। वहीं तीन बच्चों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो– रो कर बुरा हाल है। मासूम बच्चों की मौत के बाद नगर में भी शोक का माहौल है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story