Janjgir News: घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, चार नाबालिगों समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
Janjgir News: आपसी रंजिश में युवक के घर घुसकर रॉड लाठी से जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों और चार नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Janjgir News: जांजगीर जिले के कोनारगढ़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में शामिल चार विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
घटना 24 जुलाई की है, जब तनीश पटेल से हुए पुराने विवाद को लेकर आरोपी एक राय होकर रॉड, डंडा और बेल्ट लेकर प्रार्थिया अमीषा पटेल के घर पहुंचे। वहां उन्होंने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर में घुसकर परिवारजनों पर जानलेवा हमला कर दिया
प्रकरण की सूचना मिलते ही थाना मुलमुला में तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1. अजय केंवट
2. नितिश यादव उर्फ रज यादव
3. प्रदीप पटेल
4. रामनारायण साहू उर्फ रामा
5. अरुण साहू उर्फ रामा साहू
(सभी आरोपी कोनारगढ़ थाना मुलमुला क्षेत्र के निवासी हैं)
इनके अलावा चार विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 296, 331(8), 109 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
