Janjgir News: छात्र नेता के खिलाफ अपराध दर्ज, प्राचार्य के चेंबर में घुसकर जान से मारने की दी धमकी
Janjgir News: छात्रा का काम करवाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य के ऑफिस में घुसकर एनएसयूआई नेता ने प्राचार्य को जान से मारने की धमकी दी। प्राचार्य की शिकायत पर मामले में अपराध कायम किया गया है।

Janjgir News: जांजगीर। कॉलेज में प्राचार्य के कक्ष में घुसकर प्राचार्य को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छात्र नेता को अपराध दर्ज किया गया है। छात्र नेता एनएसयूआई से जुड़ा हुआ है। मामला जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जांजगीर के टीसीएल कॉलेज में जांजगीर के प्राचार्य के चेंबर में जाकर प्रचार के काम में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ता के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध दर्ज किया है। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य ने अपराध दर्ज करवाया है। सूचना पर अपराध कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
जांजगीर के शासकीय ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर महाविद्यालय में दूजे राम लहरें प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। वह प्रोफेसर कॉलोनी प्रधान चौक भोजपुर में रहते हैं। 23 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे जब वह अपने ऑफिस के चेंबर में कार्य कर रहे थे तभी चैंबर अंदर एनएसयूआई नेता जितेंद्र कुमार दिनकर जबरन ऑफिस के अंदर जाकर कॉलेज की एक छात्रा ऑनलाइन अंक सूची में हस्ताक्षर करने की बात कहने लगा। प्राचार्य ने जब ओरिजिनल देखे बिना हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया तो उन्हें उंगली दिखाते हुए गाली गलौज कर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालने लगे। प्राचार्य के द्वारा मना करने पर चेंबर में चिल्लाते हुए देख लेने एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। अन्य कर्मचारियों और प्रोफेसरों ने बीच–बचाव किया।
प्राचार्य दुजेराम लहरे ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को विवेचना में लिया गया है। कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज ले और गवाहों के बयान के बाद आगे विधिवत प्रकिया की जाएगी।
