Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir news: बच्चे के लिए पानी का बॉटल लेने निकले स्वामी आत्मानंद के शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत, पत्नी भी है शिक्षिका...

Janjgir news: स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक को धान से लदे ट्रक ने नो एंट्री जोन में आकर कुचल दिया। शिक्षक का सर पहिए के नीचे आ गया। हादसे में शिक्षक की मौत हो गई।

Janjgir news: बच्चे के लिए पानी का बॉटल लेने निकले स्वामी आत्मानंद के शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत, पत्नी भी है शिक्षिका...
X

Road Accident

By NPG News

Janjgir News: जांजगीर। जांजगीर जिले में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक बाइक में सवार थे। उन्हें बीच शहर में धान लोडेड ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनका शव कई टुकड़ों में बंट गया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रक चालक दुर्घटनाकारित करने के बाद फरार हो गया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार शाम साढ़े सात बजे हुई। धान लोड ट्रक ने कचहरी चौक और नेताजी चौक के बीच कालिका होटल के सामने नेशनल हाईवे 49 मुख्यमार्ग पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 11 एजी 5090 को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते बाइक सवार शिक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। बाइक सवार ने हेलमेट भी लगाई थी। इसके बाद भी सिर क्षत–विक्षत हो गया। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि शव के कई टुकड़े सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना कारित करने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार अकेला था। ट्रक की ठोकर से उसका हेलमेट दूर जा गिरा था।

वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुख्य मार्ग से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्युरी लेकर गए।

नो एंट्री में भी भारी वाहनों का प्रवेश

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय में नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों का आवागमन शहर के अंदर हो रहा है। यातयात पुलिस की तैनाती के बाद भी वाहनों को रोका नहीं जाता जिसके चलते दुर्घटनाएं घट रही हैं। जिला मुख्यालय के 10 किलोमीटर के दायरे में यह लगातार तीसरी घटना है। 27 नवंबर को जांजगीर–मुनुंद और जांजगीर –पामगढ़ क्रॉसिंग रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को माल वाहक गाड़ी ने कुचल दिया था। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गई थी। 26 नवंबर को अमरताल के पास ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गई थी।।

आत्मानंद में शिक्षक था मृतक

हादसे में जान गंवाने वाला 32 वर्षीय लक्ष्मीकांत कश्यप पिता चंदूलाल कश्यप निवासी ग्राम मिस्दा नवागढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक था। उसकी पत्नी अनिता कश्यप भी नवागढ़ प्राथमिक शाला में शिक्षिका है। उनके बच्चे केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शिक्षक ने कचहरी चौक में बच्चों के लिए पानी का स्कूल ले जाने वाला वॉटर बोटल भी खरीदा था। वर्तमान में मृतक का प्रशिक्षण जांजगीर डाइट में चल रहा था। पिछले कुछ माह से शिक्षक परिवार सहित जांजगीर में निवास कर रहा था।

Next Story