Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir News: 25 लाख रुपए का गबन करने वाली पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार

Janjgir News: 15 वे वित्त की 25 लाख रुपए की राशि का गबन करने वाली तत्कालीन महिला सरपंच को पुलिस ने जेल भेजा है।

Janjgir News: 25 लाख रुपए का गबन करने वाली पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

Janjgir News: जांजगीर। ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में 15वें वित्त आयोग की राशि में भारी गबन के मामले में फरार चल रही तत्कालीन सरपंच को आखिरकार अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम कोटमीसोनार के पूर्व सरपंच को पकड़ कर न्यायालय के आदेश पर भेज दिया है। मामले में पहले ही तत्कालीन सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अकलतरा थाना में धारा 420, 409, 34 के तहत अपराध दर्ज है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में पंचायत कोटमीसोनार को शासन से प्राप्त 15वें वित्त आयोग की राशि में व्यापक वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच दल गठित किया गया था। जांच में सामने आया कि 25 लाख 13 हजार 528 रुपये की राशि का दुरुपयोग और गबन किया गया है। इस पर अकलतरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान फरार सरपंच रामिन बाई नेताम(42) को दबोच कर पूछताछ की गई। पूछताछ में जुर्म स्वीकारने पर विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है सचिव

तत्कालीन सरपंच एवं सचिव कोटमीसोनार द्वारा मिलकर वित्तीय वर्ष 2022– 23 एवं 2023–24 में शासन से प्राप्त 15 वें वित्त योजना में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया था। जिसके विरुद्ध जांच दल गठित कर जांच करवाने पर 25 लाख 13 हजार ,528 रुपए का दुरुपयोग एवं गबन करना पाए जाने पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर सचिव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवाया गया था। अब तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना अकलतरा के प्रभारी निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय व एएसआई कश्यप की अहम भूमिका रही। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है।

Next Story