Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Crime News: अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश,सोने–चांदी के जेवर गलाने वाला उपकरण भी जब्त

Janjgir Crime News: अंतरजिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोना– चांदी के जेवर समेत सोना गलाने के उपकरण भी जप्त किए गए है। इसके साथ ही चोरी के जेवर खरीदने वाले ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Janjgir Crime News: अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश,सोने–चांदी के जेवर गलाने वाला उपकरण भी जब्त
X
By Radhakishan Sharma

Janjgir Crime News: जांजगीर। अंतरजिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दशगात्र कार्यक्रम में परिवार के जाने के दौरान चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया था। चोरों से सोने– चांदी के जेवर बरामद किए गए है। इसके अलावा चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी सोना गलाने के उपकरण के साथ पकड़ा गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी धनीराम देवांगन, निवासी आनंद विहार कॉलोनी, सिवनी चांपा ने आठ नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने भतीजे के दसगात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब वे घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके हैं।

इस गंभीर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, और SDOP चांपा श्री यदुमणी सिदार को दी गई। इसके बाद थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही चोरी गए मोबाइल के तकनीकी विवरण से आरोपियों का पता लगाया गया।

जांच के दौरान कोरबा से सत्य प्रकाश महंत और मोहन मिंज को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बारीकी से पूछताछ पर उन्होंने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपियों के बताने पर सोनार अनिल काले को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सोना गलाने के उपकरण और गला हुआ सोना-चांदी बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में अभी भी तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

विशेष योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक दादुरैया ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक, और आरक्षकों प्रदीप, माखन, श्रीकांत, रोहित, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी, रूप नारायण की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. सत्य प्रकाश महंत (19), पिता गेंद दास महंत, निवासी जैन मंदिर के पीछे बुधवारी चौक, थाना कोतवाली कोरबा।

2. अनिल काले (44), पिता अपासो काले, निवासी रामसागर पारा, थाना कोतवाली कोरबा।

3. मोहन मिंज (24), पिता गोपाल मिंज, निवासी नेहरू नगर कुआं भट्टा, बुधवारी बायपास रोड, चौकी मानिकपुर, थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा।

Next Story