Janjgir-Champa Police Transfer: टीआई, एसआई, एएसआई के तादले, एसपी ने जारी की सूची
Janjgir-Champa Police Transfer: एसपी ने जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों, एसआई, एएसआई की तबादला सूची जारी की है। लिस्ट में 10 पुलिस अधिकरियों के नाम शामिल है।

CG Police Transfer News
Janjgir-Champa Police Transfer: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर एसपी ने जिले में थाना प्रभारियों, एसआई, एएसआई की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूची में 10 अधिकारियों के नाम शामिल है। नीचे देखें सूची...
सूची में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय को अकलतरा से थाना प्रभारी जांजगीर।
निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को जांजगीर से शिवरीनारायण।
निरीक्षक कमलेश कुमार शेण्डे को रक्षित केंद्र जांजगीर से यातायात शाखा।
निरीक्षक रामकुमार जैन को रक्षित केंन्द्र जांजगीर से यातायात शाखा।
उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला से रक्षित केंद्र जांजगीर।
उप निरीक्षक विनोद कुमार जाटवर को रक्षित केंद्र जांजगीर से चैकी प्रभारी नैला।
उप निरीक्षक कमलदास बनर्जी को रक्षित केंद्र जांजगीर से थाना जांजगीर।
सउनि जयनंदन कुमार मार्बल को पुलिस केंद्र प्रभारी राहौद से रक्षित जांजगीर। सउनि राम प्रसाद बघेल को थाना जांजगीर से पुलिस केंद्र प्रभारी राहौद।
