Janjgir Champa News: युवक ने कमरे में खुद को किया बंद, फिर हंसिया से रेत लिया गला, जानिए छत्तीसगढ़ की ये खौफनाक वारदात
Hasiye Se Reta Khud Ka Gala: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक युवक ने हंसिया से खुद का गला रेत लिया, जिससे हड़कंप मच गया।

Hasiye Se Reta Khud Ka Gala: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने हंसिया से खुद का गला काट लिया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। यह घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने हंसिया से खुद का गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
हंसिए से रेत लिया खुद का गला
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम मंगल दास है, जो कि अपने जीजा के घर सेमरिया गांव में आया हुआ था। साथ ही वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। बुधवार को जब घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्थ थे, तभी उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और हंसिए से खुद का गला काट लिया। बहुत देर तक जब मंगल दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
खोजबीन करते हुए जब परिजन घर के एक कमरे के पास पहुंचे, तो वो अंदर से बंद मिला। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले से जमीन की खिसक गई। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बता दें कि इससे पहले जांजगीर चांपा जिले में कक्षा 12वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले छात्र ने 4 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्य और एक शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है।
पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम आरसमेटा निवासी कमलेश जायसवाल (18 वर्ष) न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। कुछ समय पूर्व उसे स्कूल से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह अन्य स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। 25 जनवरी की रात कमलेश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास से चार पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. जिसमें उसने न्यूवोको पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमंतो विश्वास और कक्षा 10वीं के शिक्षक अनुपम पाल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने भी जांच के बाद प्राचार्य और शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी।
