Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir-Champa News: प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा, प्रबंधन के खिलाफ FIR, गंभीर रूप से घायलों को किया एयरलिफ्ट

Janjgir-Champa News: प्रकाश इंडस्ट्रीज में हुए ब्लास्ट के मामले में प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है। गंभीर रूप से घायलों को एयर लिफ्ट कर हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Janjgir-Champa News: प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा, प्रबंधन के खिलाफ FIR, गंभीर रूप से घायलों को किया एयरलिफ्ट
X
By Radhakishan Sharma

Janjgir-Champa News: जांजगीर। जांजगीर जिले के चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बॉयलर में हुए ब्लास्ट में फैक्ट्री में काम करने वाले नियमित व ठेकाकर्मी सहित 13 झुलस गए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद के अस्पताल में भिजवाया गया है।

जांजगीर जिले के चांपा में स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 12 अप्रैल को शाम फैक्ट्री के ओल्ड 15 टन फर्नेश बायलर में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में फैक्ट्री में काम कर रहे 13 अधिकारी कर्मचारी झुलस गए। घायलों में नियमित और ठेका कर्मी दोनों थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर और रायपुर के अस्पतालों में घायलों को रेफर कर दिया गया। इसमें चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जो 70% तक झुलस गए है।

हादसे के बाद प्रशासन ने तत्काल घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र को सील कर एफएसएल और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के अधिकारियों को बुलवाकर जांच करवाई। दुर्घटना की जांच के लिए कलेक्टर ने कमेटी गठित की थी। मामले में यह जानकारी सामने आई कि सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री में आए दिन लापरवाही और तकनीकी खामियों के कारण खतरा बना रहता है। बावजूद इसके सुरक्षा ऑडिट और मेंटेनेंस को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही थी। जिस फर्नेश में ब्लास्ट हुआ वह पहले से ही जर्जर स्थिति में था और उसकी मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी।

मामले में चांपा थाने में शासन की तरफ से उप निरीक्षक कमल दास बैनर्जी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हादसे की प्रारंभिक जांच में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। कारखाना अधिभोगी संजय जैन और फैक्ट्री मैनेजर उदय सिंह तथा अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

वहीं हादसे में गंभीर रूप से झुलसे पीआईएल के जनरल मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को एयर लिफ्ट करके हैदराबाद के डीआरडीओ अस्पताल ले जाकर रविवार को भर्ती करवाया गया है। आज सोमवार को भी गंभीर रूप से घायल 2 कर्मियों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Next Story