Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Champa News: इस जिले में पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, आम जनता को 10 नवंबर तक छूट और फिर होगी कड़ी कार्रवाई

Police Ke Liye Helmet Anivarya: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में अब पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Janjgir Champa News: इस जिले में पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, आम जनता को 10 नवंबर तक छूट और फिर होगी कड़ी कार्रवाई
X
By Chitrsen Sahu

Police Ke Liye Helmet Anivarya: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में अब पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

जिले में चलाया जाएगा विशेष अभियान

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश में जिले के सभी थाना चौकी अंतर्गत यातायात नियमों से संबंधित विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिले में सड़क दुर्घटना के पांच प्रमुख कारणों जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात और शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले पर खास फोकस किया जाएगा और उन्हें जागरूक किया जाएगा।

10 नंबर के बाद से होगी सख्त कार्रवाई

बताया जा रहा है कि जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार की ओर से किया जाएगा और हर थाना क्षेत्र के गांव, स्कूल, कॉलेज में जाकर लोगों को दुर्घटनाओं के कारणों और यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा पुलिस 10 नंबर तक यातायात नियमों के प्रति जागरुकता अभियान चलाएगी। फिर 10 नंबर के बाद से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक अब जिले से सभी थाना-चौकी प्रभारियों और कर्मचारियों को 1 नवंबर से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। वहीं बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

जांजगीर चांपा पुलिस ने लोगों से की अपील

इसी के साथ ही जांजगीर चांपा पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह बिना हेलमेट वाहन न चलाए, शराब पीकर गाड़ी न चलाए, तेज गति से वाहन न चलाए, तीन सवारी से बचें और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें।



Next Story