Janjgir-Champa News: मोडिफाइड सायलेंसर विक्रेताओं पर कार्रवाई, 103 प्रेसर हॉर्न सायलेंसर जब्त...
जांजगीर-चांपा। पुलिस ने मोडिफाइड सायलेंसर पर कार्रवाई करते हुए 103 प्रेसर हॉर्न सायलेंसर को जब्त किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई जिले के अलग अलग शो रूम में की गई। साथ ही ऐसे सायलेंसर की बिक्री करने वालों के खिलाफ धारा 102, 133 के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।
दरअसल, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 23 जनवरी को रेंज स्तरीय मिटिंग लिया गया जिसमें बिन्दुवार निर्देश दिये गयें है। थानावार सूची बनाकर डीजे की जानकारी, प्रेसर हार्न, सायलेंसर की जानकारी ली गई। और नियम विरूद्ध डीजे / प्रेसर हार्न उपयोग करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में ध्वनी प्रदुषण को दृष्टिगत रखते हुए 23-24 जनवरी को कार्यवाही के दौरान रॉयल एनफिल्ड शो-रूम चाम्पा के संचालक के कब्जे से मोडिफाई सायलेंसर 29 नग एवं मद्रास रायल एनफिल्ड गैरेज जांजगीर से 74 नग कुल 103 मोडिफाईड सायलेंसर को बरामद किया। साथ ही धारा 102 जाफौ. के तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरीक्षक उमेश वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर एवं प्रआर प्रकाश राठौर, आरक्षक शंकर राजपूत माखन साहू, डिकेश्वर साहू थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।