Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Champa News: पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 3 लाख नगद समेत सोना-चांदी बरामद... दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी

Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 3 लाख नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरात हुए बरामद किये गए (Janjgir Champa theft) हैं.

Janjgir Champa News: पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 3 लाख नगद समेत सोना-चांदी बरामद... दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी
X
By Neha Yadav

Janjgir Champa Crime News: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 3 लाख नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरात हुए बरामद किये गए (Janjgir Champa theft) हैं. ये आरोपी दिन में पहले रेकी किया करते थे और फिर रात को सुनसान पाकर घटना को अंजाम देते थे.

मामला जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. अकलतरा क्षेत्र में सिलसिलेवार अलग अलग इलाकों में चोरी हुई थी. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुभाष रगड़े (21 वर्ष), अफरोज खान (30 वर्ष), राजेश सगड़े (40 वर्ष) अनिल साहू (34 वर्ष) के रूप में हुई है. ये लोग रात के अँधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

जानकारी के मुताबिक़, 23 नवम्बर को प्रार्थी अर्चित अग्रवाल ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे उसने बताया, 21 नवम्बर को पूरा परिवार खरसिया परिवारिक शादी में गया हुआ था. कार्यक्रम पश्चात दिनांक 23 नवम्बर को परिवार के साथ वापस आये तो अपने घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखने पर सीसीटीवी के डीवीआर का हार्डडिस्क को चोरी हो गया था. घर का समान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था. घर के नगदी रकम, ज्वेलरी, चांदी के सिक्के भी चोर ले गये थे. पुलिस केस दर्ज जांच में जुट गयी.

अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित किया गया. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉड से मौका मुआवना कराया गया एवं विशेष टीम के द्वारा शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. जिसके आधार पर अफरोज खान एवं किशन कश्यप को हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया, बीते दिनांक 21-22 के दरम्यानी रात को अपने दोस्त अनिल साहू एवं किशन कश्यप निवासी संजय नगर के साथ सीसीआई ग्राउंड में अनिल साहू के मोटर सायकल में आकर बैठकर किशन कश्यप जो पूर्व में कस्तूरी ट्रेडर्स में काम के सिलसिले से कई बार आना जाना कर चुका था. कस्तूरी ट्रेडर्स/घर से/घर के बारे में उसको पूरी जानकारी थी. उन्होंने योजना बनाया, योजना बनाने के पश्चात अनिल साहू अपने मोटर सायकल में बैठाकर गली तक किशन कश्यप एवं अफरोज खान को छोड दिया जहां से किशन कश्यप एवं अफरोज खान सब्बल लेकर कस्तूरी ट्रेडर्स के ग्रिल में लगे ताला को तोडकर अंदर घुसे, दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर में लगे हार्डडिस्क को निकालकर अपने पास रख लिया एवं उपर स्थित कमरे में जाकर एक अलमारी को सब्बल से तोडे जिसमें से सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, नगदी रकम एवं सिक्का पैसा को नीले रंग के पुराने पिट्दू बैग एवं विमल के जूट बैग में भरकर अपने साथ लेकर चले गये, कुछ दूर जाने के बाद किशन अपने घर चला गया एवं पिट्दू बैग को जूट बैग के अंदर भरकर सभी चोरी किये गये समान को अफरोज अपने साथ लेकर अपने ऑटो में छिपा दिया था.

एक दो दिन पश्चात जब सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लगा तब दादा उर्फ राजेश रागडे, राजेश सिदार एवं सुभाष उर्फ बाबू निवासी संजय नगर के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को देखकर अफरोज खान को बुलाये एवं ब्लैकमेल करने लगे कि तुम लोग अर्चित अग्रवाल के घर में चोरी किये हो उसका हिस्सा बंटवारा दो, तब अगले दिन अफरोज खान बिलासपुर में बंटवारा करेंगें कहकर किशन के लिए 1,00,000/- रू. राजेश रागडे उर्फ दादा को 50.000/- रू. सुभाष रागडे उर्फ बाबू को 20.000/- रू एवं राजेश सिदार का 82,000/- रू हिस्सा अलग किया, अपने ऑटो में सुभाष रागडे उर्फ बाबू को बैठाकर बिलासपुर लेकर गया, राजेश रागडे उर्फ दादा के मो० सा० में किशन कश्यप एवं राजेश सिदार भी बिलासपुर गये जहां पर उनके हिस्से का पैसा जो अलग किया था उनको दे दिया, अफरोज खान अपने पास पूरा ज्वेलरी, चांदी का सिक्का, आर्टिफिसियल ज्वेलरी बाकी बचे पूरा नकदी रकम व सिक्का पैसा एवं सोने के ज्वेलरी सबको नीले बैग में भरकर ले आया, दो लाख ग्यारह हजार रू. 27 नग चांदी के सिक्के, सोने व चांदी के अंगूठी, बिछिया, चांदी का राखी, बेलपत्र, मछली, त्रिशूल एवं आर्टिफिसियल ज्वेलरी को अफरोज खान के बताये अनुसार जप्त किया गया है.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त किया गया है, राजेश रागडे उर्फ दादा से 50 हजार रू एवं घटना में प्रयुक्त मो० सा० जप्त किया गया, सुभाष रागडे उर्फ बाबू से 20 हजार जप्त किया गया है, मामले में अन्य दो आरोपी फरार है जिनके पास से शेष रकम जप्त किया जाना है. बता दें, आरोपी अफरोज एवं किशन कश्यप ने अकलतरा के मां मोबाईल एवं सोई डेलीनिडस् में भी 21-22 के दरम्यानी रात को चोरी की थी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story