Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा में गौठान में 14 मवेशियों की मौत, मामले में सरपंच गिरफ्तार, लापरवाही का आरोप
Janjgir Champa News: गौठान में 14 मवेशियों की मौत के बाद पुलिस ने गांव के सरपंच को लापरवाही और जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने पर गिरफ्तार किया है।

Janjgir Champa News
Janjgir Champa Cow Death: जांजगीर। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन स्थित गौठान में 14 मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत सलखन के सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सरपंच के खिलाफ बीएनएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छह अक्टूबर को ग्राम सलखन के गौठान में बड़ी संख्या में मवेशियों के मृत पाए जाने की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सउनि रामप्रसाद बघेल मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि ग्राम कचंदा मार्ग पर स्थित गौठान के चारों ओर झटका तार लगाया गया था। गौठान के अंदर बने नवा तालाब के चारों तरफ सात गाय और सात बैलमृत हालत में पाए गए। वहीं, पांच मवेशियों के कंकाल और तीन घायल मवेशी भी मिले, जिनका इलाज कराया गया।
मौके पर पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद मृत मवेशियों और कंकाल के नमूने जांच के लिए भेजे गए। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद थाना शिवरीनारायण में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सरपंच रामकृष्ण कश्यप (56) निवासी सलखन की लापरवाही और अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी सामने आई। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सरपंच को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस की टीम में ये रहे शामिल
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सउनि रामप्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू एवं विवेक सिंह की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस की टीम इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटा रही है।
